Latest News

अंतर्राज्यीय सीमा पर राज्य सरकार के आदेशों की निकली हवा, पिछले कई दिनों से मेडिकल टीम नही ले रही सेंपल

दिलीप भारद्वाज May 9, 2021, 8:30 am Technology

अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच राम भरोसे, उच्च अधिकारियों को जानकारी, लेकिन कौन ले सुध ?

छोटीसादड़ी राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 9 मार्च से ही अन्य राज्यों से राजस्थान आने वालों के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव अनिवार्य करने तथा अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट पर मेडिकल टीम द्वारा टेम्परेचर व अन्य जांच के साथ ही रिकॉर्ड संधारण के निर्देश जारी किए थे। इस संबंध में छोटी सादड़ी उपखण्ड से लगती मध्यप्रदेश सीमा पर केसुंदा चेक पोस्ट पर भी जांच के लिए चौकी स्थापित की गई है, पुलिस विभाग सहित मेडिकल विभाग के कार्मिक अलग-अलग शिफ्ट में कार्य कर रहे , लेकिन सूत्रों से जानकारी में आया है कि पिछले कई दिनों से राज्य सरकार के आदेशों को धत्ता बताते हुए चिकित्सा विभाग की टीम चेक पोस्ट से मध्यप्रदेश से आने वाले व्यक्तियों की जांच भी समय पर नहीं कर रही केवल उनको समय दे रही है और यदि व्यक्ति समय पर नही पहुंचता है तो बोल देते हैं की हमारे पास जांच के सैंपल कीट खत्म हो चुकी है। मेडिकल टीम केवल औपचारिकता कर रही हैं यदि पर्याप्त सैंपल कीट नहीं है तो क्यों बिठा रखा है..? प्रशासन को इस पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए अन्यथा शासन की नियम केवल कागजों तक सीमित रह जाएंगे।

Related Post