Latest News

सिंगोली मे कील कोरोना अभियान की शुरुआत, घर घर सर्वे कर थर्मल स्कैनिंग ओर दवाईयों के किट का वितरण

प्रदीप जैन May 8, 2021, 9:12 pm Technology

सिंगोली। नगर परिषद सिंगोली के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमान अब्दुल रऊफ खान के द्वारा नगर में कील कोरोना अभियान की शुरुआत की आज दिनांक को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु घर-घर सर्वे एवं दवाइयों की किट वितरण कार्य नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रुप से गठित दल द्वारा आज नगर के 15 वार्डों में भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करते हुए वार्ड वॉर सर्वे आज से प्रारम्भ किया गया। सर्वेदल को समझाया गया कि आप घर घर जाकर संपर्क करें ओर लोगों को विश्वाश में ले की आपकी कोविड सेम्पलिंग नही हो रही है न आप को ccc में एडमिट किया जावेगा। यदि आप को सर्दी खासी बुखार ऐसा कुछ लक्षण है तो आप को ये मेडिसिन नगर परीषद द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है आप इसे दिए गए निर्देशानुसार ले और सावधानी रखें। आवश्यक जानकारी संबंधित पंपलेट भी वितरण किए गए सर्वे दल द्वारा थर्मल मशीन से लोगों के टेंपरेचर भी चेक किए गए। जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाये गये कील कोरोना अभियान से सकारात्मक परिणाम आयेंगे ऐसा सभी का मानना है।

Related Post