Latest News

सिंगोली कोविड केयर सेन्टर पर भर्ती मरीजों की संख्या के अनुसार आक्सीजन सिलेन्डरो की तादात बढ़ाने की आवश्यकता है

प्रदीप जैन May 8, 2021, 6:31 pm Technology

सिंगोली। जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के निर्देश पर सिंगोली मे शुरू हुए कोविड केयर सेन्टर पर लगातार कोरोना के गंभीर मरीजों के भर्ती रहने के कारण यहाँ पर प्रशासन द्वारा दिये गये आक्सीजन सिलेन्डर कम पडने की जानकारी निकल कर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुरू किये गये कोविड केयर सेन्टर पर दस बेड़ आक्सीजन वाले है। ओर इन आक्सीजन वाले बेड़ पर शुरू के दिन से मरीजों की भर्ती बनी हुई है। यहां के कोविड केयर सेन्टर पर आक्सीजन वाले 10 ही बेड़ शुरूआत से ही फुल चल रहे हैं।

ओर मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए आक्सीजन लगातार लग रही हैं। कोविड केयर सेन्टर पर प्रशासन ने दस आक्सीजन सिलेन्डर की व्यवस्था कर रखी है। जो पांच सिलेन्डर 10 बेड़ पर आक्सीजन सप्लाई करते हैं ओर पांच सिलेन्डर रिफिल होने के लिये हर रोज नीमच जाते हैं। हालांकि की इश्वर कृपा से अभी तक ऐसी कोई परेशानी सामने नही आई पर भर्ती मरीजों के परिजनो को यह डर हर समय बना रहता हे कि कभी आक्सीजन सिलेन्डर रिफिल होकर आने मे कही लेट हो गये तो यहाँ भर्ती मरीजों की सांसे उखड़ जायेगी। परिजनो की चिंता करना लाजमी भी है क्योंकि ये व्यवस्थाएं है कभी भी लेट सेट होना संभव हे ऐसी दशा में भर्ती मरीजों के सामने परेशानी आ सकती है। क्षैत्र की जनता प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल से आग्रह करती हे कि सिंगोली कोविड केयर सेन्टर पर पांच आक्सीजन सिलेन्डर ओर बढ़ाये जाकर यहाँ 15 सिलेन्डर की व्यवस्था करे ताकि पांच सिलेन्डर हमेशा रोटेशन में चलते रहे जिसके चलते कभी सिलेन्डर आने मे कभी लेट सेट भी हो जाये तो मरीजों की जिन्दगी सुरक्षित रहे। हाल ही में चिकित्सालय का प्रभार संभालने वाले डाक्टर अश्विन सोनी का भी यही प्रयास है की सिंगोली कोविड केयर सेन्टर पर आक्सीजन सिलेन्डर की तादात बढ़ जाये तो ठीक रहेगा उन्होंने भी अपने स्तर उच्च अधिकारियों को इस विषय से अवगत कराया है। क्षैत्र के समाज सेवी लोग भी आक्सीजन सिलेन्डर की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं। परन्तु समस्या यहाँ यह आ रही है कि यहां के सिलेन्डर से काम करने वाले लोगो के पास जितने भी सिलेन्डर थे उनको तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने एकत्रित करके जिला अस्पताल भिजवा दिये थे इसलिए अब जम्बो सिलेन्डर की व्यवस्था बैठ नही रही है। जिले के प्रभारी मंत्री ओर जिला कलेक्टर महोदय को ही इस समस्या का निदान करना चाहिए।

Related Post