Latest News

सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पीने का पानी नहीं मरीज ओर परिजन हो रहे हैं परेशान

प्रदीप जैन May 8, 2021, 3:40 pm Technology

कोविड के साथ-साथ पिने के पानी की परेशानी से करना पड़ रहे दो- दो हाथ जिम्मेदार लोगो को ध्यान देना चाहिए

सिंगोली। जिले के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली क्षैत्र के वासिंदे इस समय बड़े विकट दौर का सामना कर रहे हैं। क्षैत्र को पहले ही कोरोना महामारी ने चपेट में ले रखा है। इस क्षैत्र में गांव- गांव महामारी ने पैर पसार रखे हैं। जिसके कारण आये दिन क्षैत्र में मौते हो रही हे लोग इलाज के लिए मारे मारे फिर रहे हैं । वही क्षैत्र का एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली का जो 100 गाँवों के लोगो की चिकित्सा का मुख्य केन्द्र बिन्दु है। इन दिनो कोरोना ओर मौसमी बीमारियों को लेकर सिंगोली अस्पताल में लोगों का आना जाना अधिक है। यहाँ आने वाले रोगीयो को ओर उनके परिजनो को बिमारी के साथ साथ पिने के पानी की समस्या से भी दो दो हाथ करना पड़ रहा है। 30 बिस्तरो वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पीने का पानी तक उपलब्ध नही होना कितने शर्म की बात है। जबकी दान दाताओं ने चिकित्सालय में मरीजों को अच्छा ठण्डा पानी पिने को मिले इसके लिए एक नही दो-दो पानी की टंकीयां बना कर चिकित्सालय को भेंट कर रखी है। उसके बाद भी लोगो को अस्पताल में पिने का पानी नही मिलना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। चिकित्सालय के जिम्मेदार अधिकारी रोगी कल्याण समिति तथा जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नही जाना इस समस्या को समाधान के बजाय विकट बनाता जा रहा है। चिकित्सालय में आये रोगी ओर उनके परिजन जब पानी की टंकी पर पानी पिने के लिए जाते हे और उस समय जब उनको पानी नही मिलता हे तो ऐसे समय में उनके मुंह से ऐसी व्यवस्था पर लानत के शब्द निकलना स्वाभाविक है। क्षैत्र के नागरिक क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सकलेचा से इस विषय पर तुरंत हस्तक्षेप के साथ समस्या का समाधान चाहते हैं।

Related Post