Latest News

लम्बे समय से इतंजार के बाद झांतला को मिला अच्छा डाक्टर, नगरवासियो ने डाक्टर का किया शाल श्रीफल से स्वागत

प्रदीप जैन May 7, 2021, 6:01 pm Technology

सिंगोली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला में लंबे समय से अनुभवी डाक्टर की ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी ।

गुरुवार को जैसे ही डाक्टर मुकेश धाकड़ की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला पर नियुक्ति की खबर मिलते ही झांतला सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी । शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला पर डाक्टर मुकेश धाकड़ ने पदभार ग्रहण किया । डाक्टर मुकेश धाकड़ ने नगर के वरिष्ट नागरिकों को बताया कि मरीजो का समय पर उचित इलाज एवं समय पर ड्यूटी मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी ।

डाक्टर धाकड़ के पदभार ग्रहण के तुरंत बाद नगर के वरिष्ट नागरिकों द्वारा डाक्टर धाकड़ का फूलमाला व साल श्रीफल से आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया । स्वागत सत्कार के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओंकारलाल धाकड़ , नगर के वयोवृद्ध कांग्रेस नेता राम नारायण सेन , क्षेत्र के समाजसेवी नेता रूप चन्द्र जैन क्षेत्र के वरिष्ट पत्रकार पारस कुमार धानोत्या , भाजपा मंडल महामंत्री पारस कुमार धनोपिया , जनपद सदस्य पंकज कुमार जैन ,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष टीकम चन्द्र छीपा , मानक कुमार जैन ,विशाल कुमार जैन नन्दकिशोर धाकड़ , सहायक सचिव प्रदीप सुथार , विष्णु सुथार ,जयप्रकाश टेलर सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा डाक्टर धाकड़ का आत्मीय स्वागत सत्कार के साथ मिठाई वितरण की गई। डाक्टर मुकेश धाकड़ के पद भार ग्रहण के दौरान विभाग के फार्मासिष्ट मुकेश दायमा , एमपीडब्ल्यू जगदीश धाकड़ कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप कुमार सैन, स्टाप नर्स सीमा रेगर आदि उपस्थित थे ।

Related Post