Latest News

प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री से सरकारी व निजी बैंको सहित प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों की वसूली पर तुरंत रोक लगाने की मांग- प्रदीप जैन

Neemuch headlines May 7, 2021, 2:53 pm Technology

सिंगोली। देश में कोरोना का विकट संकट चल रहा है। लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्षरत हैं। ऐसी दशा में सरकार ने 16 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। व्यापारी लोगो के व्यापार व्यवसाय तो नौकरी पेशा लोगों की नौकरी तो मेहनत मजदुरी करने वाले लोगो की मजदूरी बंद पड़ी हुई है। यह कड़वा सच हे कि मध्यमवर्गीय परिवारों के अधिकांश काम सरकारी बैंकों से या प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों से लोन लेकर ही चल रहे हैं। पिछले साल के लाॅक डाउन की आर्थिक मार से लोग उबर ही नही पाये ओर ये लाॅक डाउन फिर लग गया ऐसी दशा में लोग इन बैंको या फाइनेंस कम्पनियों के लोन की किश्ते कैसे चुकाएं यह परेशानी सभी लोगो के सामने मुंह फाड़े खड़ी है। मध्यमवर्गीय परिवारों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सामाजिक संगठन उज्जवल भारत अभियान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए अनुरोध किया है कि इन बैंको ओर फाइनेंस कम्पनियों की वसूली पर सामान्य स्थिति होने तक तुरंत रोक लगा कर अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे गरीब ओर मध्यम वर्ग को राहत प्रदान करे। जैन ने यह भी मांग की है कि जिन लोगो के लोन की किश्ते बकाया हे उन पर किसी भी प्रकार की कोई पेनाल्टी या अतिरिक्त चार्ज नही लगाने के आदेश भी इन बैंकों ओर फाइनेंस कम्पनियों वालो को करे। जैन ने बताया कि उनको मिली जानकारी के अनुसार देश ओर प्रदेश में बैंक ओर प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों के वसुली कर्ता लोगों पर लोन की किश्त चुकाने के लिए भारी दबाव बना रहे हैं। एक तरफ कोरोना की मार से झुंज रहा मध्यम वर्ग करे तो क्या करे वो अपनी ओर अपनो की जान बचाये या इन किश्तो वालो किश्ते चुकाएं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऐसे में सरकार को गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए वसुली पर सामान्य स्थिति होने तक रोक लगाने का आदेश जारी कर लोगो को मानसिक तनाव से मुक्त करना चाहिए।

Related Post