Latest News

आई जी योगेश देशमुख पहुँचे नीमच कोविड़ प्रोटोकॉल के अंतर्गत पुलिस व्यवस्थाओ और निर्देशो का लिया जायजा

Neemuch headlines May 6, 2021, 9:27 pm Technology

नीमच। कोरोना संक्रमण काल में लागू किए गए टोटल लॉकडाउन के बाद उज्जैन ज़ोन के आईजी योगेश देशमुख और रतलाम रेंज डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना गुरूवार को नीमच पहुंचे. जहाँ एसपी कार्यालय में उनके द्वारा व्यवस्थाओं का जाएज़ा लिया.साथ ही कंट्रोल रूम पर पुलिस के अधिकारियों और जवानो से मुलाकत कर उन्हें लॉकडाउन में किस प्रकार जनता से पेश आना है इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए,लोक डाउन का किस तरह पालन कराया जा रहा हैओर इस संकट की घड़ी में पुलिस किस तरह की कार्यशैली अपना रही है उसकी भी जनाकरी ली गई।मीडिया से मुख़ातिब होते हुए आईजी योगेश देशमुख ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहा है. कई बार लॉक डाउन के दौरान जनता उत्तेजित भी हो जाती है, इसी संबंध में मेरे द्वारा सभी अधिकारियों और जवान को निर्देशित किया गया है.की पुलिस अपना आपा ना खोए इसके आलावा टोटल लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जनता को असुविधा भी होती है लेकिन यह व्यवस्था सबकी भालाई के लिए ही है.निरीक्षण के दौरान एसपी सुरज कुमार वर्मा सहित पुलिस बल मौजूद था।

Related Post