Latest News

"नीमच जीतेगा कोरोना हारेगा अभियान" चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने चलाया

Neemuch headlines May 6, 2021, 8:46 pm Technology

नीमच। म.प्र.जन अभियान परिषद नीमच और चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने द्वारा "नीमच जीतेगा कोरोना हारेगा"अभियान निरंतर चलाया जा रहा है इस अभियान मे स्लोगन के माध्यम से सभी वोलिटियर,संस्था सदस्य व आमजन के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति शहर वासियों एवं ग्रामीण अंचल में जागरूक कर रहे हैं,सभी सदस्य स्लोगन के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि जैसे "कोरोना हारेगा नीमच जीतेगा" "मेरी सुरक्षा मेरा मास्क" "कोई रोड पर ना निकले" "मिलकर कोरोना को हराना है हमें घर से कहीं नहीं जाना है बचाव ही इलाज है यह समझाना है कोरोना से हमको नहीं घबराना है" "कोरोना तीन बात से डरे-उचित दूरी,मास्क और हाथ धोना,"बना लो कुछ समय की दूरी कोरोनावायरस को मिटाना है" दो गज की दूरी मास्क है जरूरी,18 वर्ष के सभी युवा टीका जरूर लगवाएं आदि संदेश दिए जा रहा हैं,इस अभियान में एमएसडब्ल्यू समाज कार्य विद्यार्थी कविता गायरी, पूजा चौहान, आशा धनगर, संस्था सदस्य मंजू शर्मा, पूनम धाकड़, वालंटियर वर्षा पाटीदार, सुभाष सुनिया, संजना सुनिया, पिंकी, भारती शर्मा, लव शर्मा नक्श और विनीत जोशी ने भाग लिया !

Related Post