Latest News

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत काकरिया तलाई द्वारा सैनिटाइजर का किया गया छिड़काव

प्रदीप जैन May 6, 2021, 8:44 pm Technology

सिंगोली। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत काकरिया तलाई मैं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार को पंचायत क्षेत्र के सभी गली मोहल्लों और शासकीय भवनों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया सरपंच प्रतिनिधि गोविंद मेघवाल पंचायत सचिव लखन टेलर सह सचिव नरेश राव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण ग्रामीण अंचल में पैर पसार रहा है जिस की रोकथाम अति आवश्यक हो गई है संक्रमण के फैलाव और उसकी रोकधाम को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामों के गली मोहल्लों और शासकीय भवनों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है जो निरंतर किया जाएगा इसी के साथ पंचायत क्षेत्र मैं साफ सफाई सहित स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके सरपंच प्रतिनिधि और पंचायत कर्मियों ने बताया सैनिटाइजर छिड़काव के दौरान ही लोगों को महामारी से बचाव हेतु जागरूक भी किया जा रहा है जिसमें सेनीटाइजर से हाथ धोना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बार बार साबुन से हाथ धोना सहित शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी ग्रामवासियों को समझाइश दी जा रही है।

Related Post