Latest News

राजस्थान के सटोरिए नीमच जिले में सक्रीय, चाट वाला लोगों की जेब चाटने में लगा, आखिर किसका मिला बड़ा संरक्षण पढ़े ख़ास खबर

नरेंद्र गहलोत May 6, 2021, 1:17 pm Technology

नीमच। वैश्विक महामारी की मार से मरे लोगों को लॉकडाउन ने भी बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया। कई परिवार ऐसे हैं जो घर बैठकर अच्छे समय का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक तरफ रोजगार की मंदी और दूसरी तरफ सटोरियों दांव लगाकर लखपति बनने के दिए जाने वाले लालच परिवार को तबाह और बर्बाद कर रहे हैं। इन दिनों राजस्थान का एक चाट वाला नीमच जिले में काफी बड़े स्तर पर सक्रिय होकर अपने जुए सट्टे के कारोबार को चला रहा है। सट्टा पर्चियों के साथ उसने अपने गुर्गे लगाकर इन दिनों लॉक डाउन का जमकर फायदा उठाया है। यह सट्टा माफिया अब नीमच जिलेइ सक्रीय होता जा रहा है। मजे की बात यह है कि बड़ा संरक्षण प्राप्त यह सटोरिया अपने गुर्गों के साथ नीमच जिले के कुछ खास हिस्सों से पैसा बटोरने में लगा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की जानकारी खाकी के सिपेहसालारो को भी है परंतु नोटों के वजन से वह भी दब गए और सटोरिया जय जिनेन्द्र कर माल बटोरने में लगा हुआ है। यह सटोरिया नीमच जिले से करोड़ों का कारोबार करके मध्यमवर्ग गरीब परिवारों को खूब लूट रहा है। अगर नीमच के ईमानदार पुलिस अधीक्षक ऐसे मामलो की पड़ताल करे तो चौकाने वाले मामले सामने आ जायेंगे साथ ही कुछ मिले हुए ऐसे कर्मचारियों की छटनी की भी आवश्यकता है। हालांकि सफ़ेद पोश यह सटोरिया कम समय में करोडो का मालिक बन बेठा जब भी कोई इस पर कार्यवाही करने का प्लान बनाता ये पहले ही उस अधिकारी के पास पहुँचकर "मिच्छामी दुक्कड़म" बोल देता है। इस राजस्थान के सटोरिये की पूरी कहानी जल्द नीमच हेडलाइंस पर।

Related Post