Latest News

जिला दुग्ध वितरक संघ ने दूध वितरण समय बढाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केबीसी न्यूज May 5, 2021, 8:36 pm Technology

नीमच। जिला दुग्ध वितरक संघ जिला नीमच ने 5 मई 2021, बुधवार को दोप. 3 बजे जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर दूध वितरण समय सीमा बढाने की मांग की। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में जिला दुग्ध वितरक संघ जिलाध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि समस्त दो पहिया वाहनों पर दुग्ध वितरण करने वाले सभी दुध वितरकों को सुबह षाम जो निर्धारित समय सीमा है, वह कम है जिसे एक घंटा बढाया जाना जनहित में है। क्योंकि सुबह गौपालकों द्वारा गाय का दुध निकालकर उसे पास के दुध विक्रेता वितरक को दिया जाता है फिर दुध वितरक उस गांव से संग्रह कर पुनः नीमच जिला मुख्यालय के विभिन्न काॅलोनी मोहल्लों के घरों तक पहुंचाते हैं। इसमें निर्धाििरत समय पूरा हो जाता है और फिर लाॅकडाउन लग जाता है। ऐेसे में लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए दुध विक्रेता निर्धारित समय में अपने गांव जाते हैं और अनेक दुध उपभोक्ता ग्राहकों को दूध नहीं दे पाते हैं। दूध वितरण का समय प्रतिदिन सुबह 7 से 12 तथा शाम को 5 से रात्रि 9 बजे तक दुध वितरण (सप्लाई) कोरोना महामारी काल में निरंतर जारी रखी जाए ताकि दुग्ध उपभोक्ताओं को नियमित समय पर दूध आपूर्ति पूरी हो सके। पिछले कोविड महामारी में भी दुध विक्रेताओं ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्तमान में खल कपास्या एवं पषु आहार सुखला घास के मूल्य में तीन गुना वृद्धि होने से दुग्ध विक्रेता महंगाई की मार से परेषान हो रहे हैं। बावजूद इसके दुध का भाव कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नहीं बढाया है जबकि बाजार में सभी अन्य फल सब्जी, किराना के भावों में वृद्धि हो गई है। वर्तमान में सभी दुग्ध विक्रेता पुराने मूल्य पर ही दूध देने को तैयार हैं और दे भी रहे हैं। षासन के नियमों के कारण दुध व्यवसाय चैपट होने की कगार पर है। दूध वितरण का समय प्रतिदिन जनहित में सुबह शाम बढाया जाए ताकि सभी उपभोक्ताओं तक दूध का वितरण पूरा हो सके। क्योंकि नीमच शहर में डीकेन, रतनगढ, सरवानिया महाराज, मोरवन, मनासा, रेवली देवली, चल्दू, जीरन, सिंगोली आदि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भी दूध वितरक दूध लेकर नीमच आते हैं। लेकिन लाॅकडाउन का समय कम होने से दूध वितरण में परेषानी आ रही है। गौपालक गर्मी होने के कारण सायं 7 बजे ही दूध निकालना प्रारंभ करते हैं, 7.30 बजे तक आधा घंटा तो दूध दुहने में लगता है, बाजार में पहुंचते पहुंचते 8 बज जाती है इसलिए समय सीमा एक घंटा बढाना आवश्यक है।

ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर (मात्याखेडी वाले), पवन गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, अजय गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, हीरालाल लापिया, दिनेश मेहता, निक्की सैनी, प्रवीण मेहता आदि उपस्थित थे।

Related Post