Latest News

रतनगढ़ नगर परिषद् द्वारा निकाय क्षेत्र में करवाया गया सेनेटाइजर का छिड़काव

निर्मल मूंदड़ा May 5, 2021, 8:12 pm Technology

रतनगढ। नगर परिषद रतनगढ़ में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के आदेशानुसार के व नगर पालिका प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी जावद राजेन्द्र कुमार सिंह चौहान के दिशानिर्देश में रतनगढ़ नगर के सभी वार्डो व गलियों में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा व स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सैन के कुशल मार्गदर्शन एवं देख रेख में रतनगढ नगर की सभी गलियों में, बस स्टेण्ड परिसर,डाक बंगला चौराहा आलोरी गरवाडा रोड़, पुलिस थाना, कोविड-केयर सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब्जी मंडी परिसर, सदर बाजार झंडा चौक आदि स्थानों पर सभी जगह सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। स्वच्छता पर्यवेक्षक सैन के द्वारा बताया गया कि सेनीटाइजर के छिड़काव के साथ ही महामारी ना भेजें इसके लिए स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है इसके लिए रतनगढ़ नगर के सभी वार्डो की गलियों में नालियों की समुचित सफाई करवायी जाएगी। तथा वार्ड में बीमारीयों व मच्छरो की रोकथाम हेतु किटनाशक दवाईयों का भी छिड़काव किया जाएगा।सभी नागरीको को अपने घरों पर ही रहने एवं हमेशा मास्क पहने का भी दिशा निर्देश प्रतिदिन दिया जा रहा है साथ ही नागरिकों को मास्क वितरित कर निरन्तर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

Related Post