Latest News

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने मुख्यमंत्री चौहान से की मांग, कोरोना महामारी मे मरने वाले लोगो की अंतिमयात्रा ससम्मान हो, प्रदेश में हर नगर पंचायत पर शववाहन देने की व्यवस्था हो

Neemuch Headlines May 5, 2021, 5:28 pm Technology

सिंगोली। मध्यप्रदेश मे इस समय कोरोना अपने पुरे चरम पर है। ओर कोरोना चरम के चलते प्रदेश में मौते भी लगातार हो रही है। मौत के बाद हर व्यक्ति को सम्मान जनक अंतिम विदाई मिल सके इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठन उज्जवल भारत अभियान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर नगर पंचायत को एक एक शव वाहन देना चाहिए ताकि कोरोना काल में मरने वाले लोगो की अंतिम यात्रा ससम्मान हो सके। जिस प्रकार शासन प्रशासन लोगों की जिंदगी बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। ओर जगह जगह कोविड केयर सेन्टर खोल कर लोगो के इलाज की समुचित व्यवस्था कर रहा है। ठीक उसी तरह इलाज के बाद भी जिन लोगों की जिंदगी हमारे डाक्टर नही बचा पा रहे उन लोगों का अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ससम्मान हो ऐसी व्यवस्था पुरे प्रदेश में होना चाहिए। जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया कि जिन नगर पंचायतो मे पहले से शव वाहन उपलब्ध हो उनको छोड कर अन्य सभी नगर पंचायतो को त्वरित एक एक शव वाहन उपलब्ध करवाया जावे ताकी इस कोरोना काल में जिनकी मौत हो रही है। उसकी अंतिम यात्रा शव वाहन मे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ससम्मान हो सके। क्योंकि अभी जिन नगर पंचायतो मे शव वाहन नही है ओर उन नगर पंचायत क्षैत्र में बने कोविड केयर सेन्टर पर मरने वाले व्यक्ति को प्रशासन द्वारा नियत टीम टेम्पू या टेक्टर मे डालकर शमशान घाट पर ले जा रहे हे और फिर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा हे जो सम्मान जनक नही है । जैन ने कहा की जब हमारी सरकार हर मोर्चे पर संवेदनशील है तो इस विषय पर भी संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित पुरे प्रदेश में हर नगर पंचायत को एक एक शव वाहन देने की घोषणा करे ।

Related Post