Latest News

सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुरू हुआ कोविड केयर सेन्टर, 10 बेड़ आक्सीजन तो 40 सामान्य बेड़

प्रदीप जैन May 5, 2021, 8:58 am Technology

सिंगोली। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना को उतनी ही तेजी से रोकने का प्रयास इस समय प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के निर्देश पर जिला प्रशासन करने मे लगा हुआ है।जिले में लगातार कोरोना के मरीज आ रहे हैं। ऐसी दशा में जिले की चिकित्सा व्यवस्था कुछ समय के लिए जरूर गडबड़ा गई परन्तु जैसे ही जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जिले में आये ओर उन्होने ताबड़ तोड़ बैठके कर जिले की चिकित्सा व्यवस्था मे जो कमी थी उसको दुर करने को प्राथमिकता देते हुए जिला चिकित्सालय में बेड़ की कमी हो चाहे आक्सीजन ओर रेमेडीसिवर इन्जेक्शन की कमी हो सबको दुर करने का काम प्रभारी मंत्री ओर जिला प्रशासन ने किया। प्रभारी मंत्री के निर्देश पर सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 बेड़ वाला कोविड केयर सेन्टर शुरू हो चुका है। यहां शुरू हुए कोविड केयर सेन्टर पर 10 बेड़ आक्सीजन वाले तथा 40 बेड़ सामान्य वाले है। चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मुकेश धाकड़ के अनुसार यहाँ पर कोविड मरीजों के लिये इलाज की समुचित व्यवस्था है। ओर कोविड के भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिन मरीजों को आक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें आक्सीजन पर रख रखा है। चिकित्सा अधिकारी धाकड़ के अनुसार अब कोई अति गंभीर रोगी आता हे तो ही उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया जाता है। बाकी सामान्य कोविड मरीजों का इलाज यही हो रहा है।

कोविड केयर सेन्टर शुरू होने से लोगों मे राहत की सांस:-

जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण यहां के नागरिकों को अपने मरीजों के इलाज में भारी परेशानी हो रही थी। परन्तु क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के निर्देश पर यहाँ पर कोविड केयर सेन्टर शुरू हुआ ओर लोगो को यही इलाज मिलने लगा इससे लोगो मे राहत की सांस है।

Related Post