Latest News

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, कर्फ्यू उल्लंघन पर की चालानी कार्यवाही

निर्मल मूंदड़ा May 4, 2021, 9:26 pm Technology

टप्पा कार्यालय के सामने चेक पॉइंट बनाकर कंटेनमेंट एरिया से नगर में बेवजह प्रवेश करने वालो पर कसा कानूनी शिकंजा

रतनगढ़। वैश्विक महामारी में कोरोना संक्रमण के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के आदेशानुसार स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सख्त रवैया अपनाने में लगा है। पिछले दिनों गरवाडा आलोरी क्षेत्र में लगातार हुई मौतों के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में गरबाडा में सर्दी खांसी एवं बुखार से पीड़ित ग्रामीणों के साथ ही अन्य लोगों की सैंपलिंग की गई थी। सेंपलिंग रिपोर्ट में एक साथ 30 से ज्यादा पॉजिटिव के आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया एवं आम लोगों को बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए पूरे गरवाडा क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में परिवर्तित करते हुए चारों तरफ से सील कर आने जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिए गए। एवं एहतियात के तौर पर प्रशासनिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई। अधिकारियों के द्वारा कई बार समझाई देने के बाद भी आलोरी गरवाडा क्षेत्र के कुछ लोगों का कंटेनमेंट जोन से निकलकर रतनगढ़ नगर में आने जाने का सिलसिला अनवरत चालू रहा। मजबूरन प्रशासनिक अधिकारियों को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाना एवं आज सुबह 8:00 बजे से ही टप्पा तहसील कार्यालय के सामने बैरिकेट्स लगाकर चैक पाईंट बनाकर कंटेनमेंट एरिया से नगर में बेवजह प्रवेश करने वालों पर रोक लगाई गई इस दौरान शुरुआती दौर में अनावश्यक रूप से कोरोना कर्फ्यू के दौरान घूम रहे लोगों को समझाइश देकर अपने घर वापस भेजा गया इस दौरान बिना मास्क के बेवजह घूम रहे 20 व्यक्तियों की रसीद काटकर चलानी कार्यवाही भी की गई। इस कार्यवाही के दौरान रतनगढ टप्पा कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद, सीएमओ गिरीश शर्मा, रतनगढ़ थाने में पदस्थ उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौड़, कस्बा पटवारी विजय राज सेवक, पटवारी विनय तिवारी, न.पा.कर्मचारी गण राजेश पटवा, कैलाश बंजारा सहित न.पा. व पुलिस विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Post