Latest News

जिले में 5 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगो का टीकाकरण कार्यक्रम शासकीय बालक उत्कृष्ठ विद्यालय क्रमांक 2 नीमच में

Neemuch headlines May 4, 2021, 5:35 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में जिला मुख्यालय के एक सेंटर पर 5 मई बुधवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों को वेक्सीन लगना प्रारम्भ होगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम एल मालवीय ने बताया कि 5 मई को 18 से 44 वर्ष के लोगों को शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 नीमच पर वेक्सीन लगाई जाएगी। जिन लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग कोविन पोर्टल के माध्यम से की है वे टिका लगवा पाएंगे। पूर्व में की गई बुकिंग को निरस्त किया गया है। आज मंगलवार शाम 4:00 बजे से ऑनलाइन बुकिंग होना शुरू होगी उसमें स्लॉट बुकिंग पूर्ण होने के उपरांत संदेश प्राप्त होगा और फिर वैक्सिन सेंटर  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में टीका लगाया जाएगा। कोविन पोर्टल पर मोबाइल, कम्प्यूटर, लेपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन प्री बुकिंग करना आवश्यक होगा। 18 से 44 वर्ष के नागरिक अपना पंजीयन  करते समय मोबाइल नम्बर डालना होगा और ओटीपी आने के बाद आधार नम्बर ओर आवश्यक जानकारी पोर्टल पर फिड करके स्लॉट बुक हो जाएगा। 5 मई को प्रारंभिक   100 उन लोगों को टिका लगेगा जिनने ऑनलाइन बुकिंग की है । 

45 से अधिक उम्र के लोगों को पूर्व की भांति ही वेक्सीन लगती रहेगी। 5 मई को महिला बस्ती ग्रह नीमच, संजीवनी बघाना, शासकीय कन्या विद्यालय मनासा, उत्कृष्ट विद्यालय बस स्टैंड जावद में 45 से अधिक के लोगों को वेक्सीन लगेगी।

Related Post