Latest News

सिंगोली तहसील क्षैत्र में बढ़ते संक्रमण के साफ संकेत आ रहे हैं

प्रदीप जैन May 4, 2021, 5:34 pm Technology

जनप्रतिनिधियों ओर जिला प्रशासन को त्वरित उचित व्यवस्था करने पर ध्यान देना होगा

सिंगोली। नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षैत्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा इसके साफ संकेत आ रहे है। हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना के गंभीर मरीज सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली तहसील क्षैत्र के सिंगोली, कदवासा, धारड़ी, झांतला, अथवां, ताल, पिपलीखेड़ा, कछाला, रघुनाथपुरा, पटियाल, झराड़, फुसरियां, सोडीजर, टोकरा, सहित अनेक गांवो में इन दिनों कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इन गांवों से हर रोज कोरोना के गंभीर मरीज सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आ रहे हैं। जिनमे सामान्य रोगी को यही उपचार तथा गंभीर बिमारो को नीमच जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया जा रहा है। रेफर करने के पिछे का कारण यदी हम देखे तो इसमे लोगो की लापरवाही कहे या प्रशासन की अनदेखी कहे दोनो ही बराबर के जिम्मेदार है। कुछ भी कहे पर संक्रमण के रोगी शुरूआती दौर में डर के मारे इधर उधर प्राईवेट अस्पतालों मे इलाज करवाने के बाद जब हालत गंभीर होती हे तब वे सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु आते हैं। स्थानीय चिकित्सकों का कहना है कि तब तक मरीजों की हालत काफी खराब हो चुकी होती है आक्सीजन लेवल 90 के अंदर चला जाता है। हर रोगी को आक्सीजन की आवश्यकता महसूस होती है। ऐसी दशा में हमारे पास मरीजों को रेफर करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता है। ऐसे समय में हम सब नागरिकों को जागरूक होने की सख्त आवश्यकता के साथ ही कोरोना से डरने के बजाय सावधानी पूर्वक इसका मुकाबला करने का समय है । साथ ही प्रशासन को भी चाहिए कि वे समय से पहले गांव गांव टेस्टिंग ट्रेसिंग ओर टिटमेन्ट वाले फार्मूले पर त्वरित काम करे और लोगो को गंभीर परिस्थिति मे आने से बचाये यदी मरीज को समय पर समुचित इलाज मिल जायेगा तो वह गंभीर नही होगा ओर गंभीर नही होगा तो आगे भेजने की ओर आक्सीजन की आवश्यकता ही नहीं पडेगी। हालांकि शासन प्रशासन ने सिंगोली क्षैत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 50 बेड़ वाले कोविड केयर सेन्टर शुरू करने की तैयारी की है जिसमे 10 बेड़ आक्सीजन वाले होगे व 40 बेड़ सामान्य होगे। जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सतत प्रयास कर रहे हे की जिले में सब जगह लोगो को समुचित इलाज मिले पर हालात बड़े भयावह होने के कारण सब व्यवस्थाएं छोटी लग रही हैं। हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन भी गंभीरता के साथ जो भी व्यवस्थाएं करना हो वे त्वरित करे वही ठीक रहेगी ओर लोगो की जाने बचाने मे कारगर साबित होगी। इन दिनो क्षैत्र में मौसमी बीमारियों का बोलबाला भी जबरदस्त चल रहा है। घर घर में सर्दी जुकाम खांसी ओर बुखार के मरीज है।

Related Post