Latest News

चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने चलाया "नीमच जीतेगा कोरोना हारेगा अभियान"

Neemuch headlines May 4, 2021, 5:06 pm Technology

नीमच।चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने स्थापना दिवस मनाया। आज के दिन सामाजिक प्रतिष्ठित संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन की स्थापना की नींव रखी थी चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य छोटी छोटी खुशियां बांटना है,वैश्विक महामारी कोरोना संकट की घड़ी में चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने अपने तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर "नीमच जीतेगा कोरोना हारेगा"अभियान शुरू किया,इस अभियान के माध्यम से संस्था के सभी सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति शहर वासियों एवं ग्रामीण अंचल में जागरूक कर रहे हैं,सभी सदस्य स्लोगन के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि जैसे "कोरोना हारेगा नीमच जीतेगा" "मेरी सुरक्षा मेरा मास्क" "मिल कर लड़ेंगे कोरोना से भारत का मान बढ़ाएंगे दुनिया माने विश्वगुरु फिर से बन जाएंगे" आओ हम सब मिलकर प्रण करें घर पर रुक कर कोरोना को कम करे,"उड़ रहे पंछी और पिंजरे में बंद है इंसान,सड़के चौराहे गली-गली सुनसान है,कोरोना से लड़ रहे इंसान हैं और इस लड़ाई से जितना ही भारत की पहचान है "घर में रहें सुरक्षित रहें, निरंतर मास्क का उपयोग करें, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें आदि संदेश दिए जा रहे हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं की कोरोना वैश्विक महामारी से इस समय पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है इस संकट की घड़ी में चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन निरंतर प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण कर रहे है,इस अवसर पर संस्था संरक्षक पवन कुमरावत ने बताया कि संस्था निरंतर मास्क वितरण,जरूरतमंद लोगों को सुखी खाद्य सामग्री वितरित कर रही है संस्था के सदस्य वैक्सीनेशन सेंटर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी, सचिव पायल जैन, ग्रामीण क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती रानू डगवार, महिला सशक्तिकरण संयुक्त प्रभारी श्रीमती हेमलता थोरेचा व सुश्री पूजा मिश्रा, कविता शर्मा, संस्था सदस्य राहुल सोनी एवं नवनीत अरोन्देकर आदि उपस्थित थे !

Related Post