Latest News

आखिर कब शुरू होगा क्षेत्र की जनता के उपचार लिए बनाया गया रतनगढ का कॉविड कैअर सेंटर

निर्मल मूंदड़ा May 4, 2021, 5:05 pm Technology

शरीर मे ऑक्सीजन की कमी व फीवर के चलते कई मरीजों को करना पड़ रहा है नीमच रैफर

अपनी बीमारी से परेशान दर्द से तड़पते मरीज एवं उनके परिजन, लापरवाह होकर बैठे रतनगढ क्षेत्र के चुनाव लड़ने के ईच्छुक लालायित सत्तापक्ष एवं विपक्ष के अधिकांश नेता

रतनगढ़। जावद क्षेत्र के विधायक एवं लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट व नीमच जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की शहरो के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढती हुई भयावहता को देखते हुए क्षेत्र के पत्रकारों एवं आमजन की मांग पर आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रतनगढ़ में भी श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन जाट रोड रतनगढ़ पर अति शीघ्र मरीजों के रहने खाने पीने सहित बेहतरीन चिकित्सकिय सुविधा के सर्व सुविधा युक्त 50 बेड का कोविड केअर सेंटर शुरू कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इसके पश्चात स्वयं कैबिनेट मंत्री के द्वारा भी जावद एसडीएम सहित सभी अधिकारियों के साथ तैयार किए गए कॉविड केअर सेंटर का निरीक्षण भी किया गया।एवं विगत दिनों जावद अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह के साथ जावद एसडीओपी रविंद्र बोयट, नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश मीणा, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा, कस्बा पटवारी विजय राज सेवक आदि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 पर पहुंचकर पुनःनिरीक्षण भी किया। एसडीएम श्री चौहान ने वहां पर मौजूदा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक सुविधाओं के लिये अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। लेकिन क्या कारण है कि अभी तक भी रतनगढ़ का कोविड केयर सेंटर शुरू नहीं किया जा सका है पिछले 3 दिनों में लगभग 6/7 मरीजों को शरीर में ऑक्सीजन की कमी एवं अन्य परेशानी के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त स्टाफ एवं सुविधाओं के अभाव में नीमच रैफर किया गया वहां पर भी कोई प्राइवेट हॉस्पिटल उन्हें एडमिट करने के लिए तैयार नहीं हुआ। मजबूरन किसी तरह प्रयास कर उन्हें सिविल हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां एक तरफ अपनी बीमारी से परेशान मरीज एवं उनके परिजन दर्द से तड़प रहे हैं उनकी तकलीफ एवं पीड़ा को समझने वाला यहां कोई नहीं। वहीं दूसरी तरफ रतनगढ़ क्षेत्र के चुनाव लड़ने के इच्छुक लालायित व समाज सेवा की बड़ी- बड़ी बातें करने वाले सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के अपवाद स्वरूप कुछ को छोड़कर अधिकांश नेता गण लापरवाही पूर्वक मुक दर्शक बनकर अपने घरो मे ही बैठे हुए हैं। कोरोना काल में हो रही आमजन की समस्याओ से इनका किसी भी प्रकार से कोई सरोकार नहीं है।

Related Post