Latest News

सेकड़ो गांवो के नीमच ब्लॉक का सबसे बड़ा अस्पताल PHC पालसोड़ा, डॉक्टर का अटेचमेंट कर दिया नीमच, कैसे सुधरेगी ग्रामीण व्यवस्था, रेड जॉन में पालसोड़ा

योगेश बैरागी May 4, 2021, 2:50 pm Technology

पालसोड़ा। जिले के ब्लॉक का सबसे बड़ा अस्पताल अगर आता है तो वह है पालसोड़ा, वर्तमान में कोरोना के कहर ऐसा चल रहा है कि लोग ऑक्सीजन से लेकर इलाज हेतु भागमभाग हों रहे है ! सेकड़ो गांवो को जोड़ने वाला ग्राम पालसोड़ा में बना PHC केंद्र है ! जंहा देखा जाए तो पूर्व ने अव्यवस्थाओ का अम्बार लगा हुआ था ! न डॉक्टर न स्टाफ सिर्फ राम भरोसे, लेकिन जब पूर्व वर्ष 2020 में कोरोना काल मे एक MBBS डॉक्टर की नियुक्ति हुई जो कि डॉ. शंभूलाल पाटीदार है ! जिनकी नियुक्ति के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रो में हर्ष था कि क्षेत्र में एक बड़े डॉक्टर की नियुक्ति का लाभ मिलेगा ! पूर्व वर्ष बड़ी ईमानदारी से पूरे स्टाफ व डॉक्टर ने अपनी भूमिका निभाई जिसका परिणाम था कि पूर्व में क्षेत्र कोरोना से सुरक्षित था ! लेकिन इस वर्ष कोरोना की भयावह महामारी है ऐसे समय ग्राम पालसोड़ा में ही 10 से ज्यादा केस एक्टिव है ! जो कि रेड जॉन में आता है ! ओर बात करे PHC केंद्र के गांवों की तो कई कोरोना केस मिल जाएंगे ! ऐसे में अगर डॉक्टर का अटेचमेंट नीमच हो जाता है तो क्षेत्र के बड़े अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालसोडा की व्यवस्थाओं पर ग्रहण लग जायेगा !

ग्रामीणों का कहना:-

गांव से शहर जाएंगे डॉक्टर तो कैसे होगा

गांवो में कोरोना से उद्धार:-

वही ग्राम पालसोड़ा से लेकर आसपास के लोगो का कहना है कि अगर पालसोड़ा PHC से अगर बड़े डॉक्टर का अटेचमेंट जिले में होता है तो गांवो की स्वास्थ्य सुविधाएं बिखर जाएगी ! क्यो की कोरोना बीमारी अब गांवो में अपने पैर पसारने लगी है ! इसलिए ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आदि मांग की डॉक्टर का अटेचमेंट रोका जाते ताकि गांव में ही हमे सुविधा मिल सके

पूर्व में PHC पालसोड़ा था बड़ा केंद्र लेकिन सिर्फ कागजो में:-

बात करे तो पूर्व में पालसोड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुविधाओ के नाम से बड़ा माना जाता है लेकिन धीरे धीरे यहां बड़ा सिर्फ कागजो में रह गया ! सुविधाएं छिनती गयी और नाम बड़े रह गए ! जहां 20 से ज्यादा स्टाफ, यही एम्बुलेन्स स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां सभी यही रहते थे लेकिन नाम बड़े दर्शन खोटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है !

एक डॉक्टर उनका भी अटेचमेंट नीमच, स्वास्थ्य सुविधाओं पर कैसे होगा काम:-

कई दिनों महीनो के बाद तो पालसोड़ा केंद्र पर एक बड़े डॉक्टर की नियुक्ति हुई है ! लेकिन उनका अटेचमेंट भी ऐसे समय नीमच किया जा रहा है ! ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाओं का किसी को भी ख्याल नही ! जिले की चिकिस्ता व्यवस्था के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के हाल न बिगड़ जाए !

कोविड-19 के वेक्सीन शुभारंभ पर क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सराहा था यहां की व्यवस्था को:-

कोविड महामारी में सबसे पहले कोविड 19 वेक्सीन शुभारंभ यहां के क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार व मण्डल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सिसोदिया के हाथो ही हुआ ! वही अस्पताल निरक्षण के दौरान भी यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की थी ! जब सराहना की है तो ऐसे समय यहां के डॉक्टर का अटेचमेंट क्या दर्शाता है ! एक तरफ क्षेत्र जनप्रतिनिधि व्यवस्थाओ की सराहना करते है

तो दूसरी अभी वर्तमान में डॉक्टर का अटेचमेंट समझ से परे इनका कहना :-

ग्रामीण क्षेत्रो की हालत ख़राब है ! PHC पालसोड़ा केंद्र पर सेकड़ो के साथ हज़ारो की आबादी ऐसे समय अटैचमेंट नीमच होता है तो में जाने को तैयार नही हु, गांव के लोगो की भावना के सम्मान करता हु नोकरी छोड़ निस्वार्थ सेवा करूँगा

डॉ. शंभूलाल पाटीदार, PHC पालसोड़ा

Related Post