Latest News

मंगलवार का दिन ग्राम पिपलिया रावजी के लिए रहा अमंगलकारी, 1 दिन में चार मौतें गांव में शोक की लहर

Neemuch headlines May 4, 2021, 2:20 pm Technology

मनासा। वैश्विक महामारी कोरोना ने कई मासूम जिंदगियों को निगल लिया और ऐसे में अपने अपनों से बिछड़ने लगे। ऐसा ही एक मामला मनासा तहसील के ग्राम पिपलिया रावजी में हुआ जहां 1 दिन में 4 अलग अलग लोग जिंदगी की जंग को हार गए। जिसमें सबसे पहले गाँव की जैन कॉलोनी में निवासरत गोविंदराम जी लक्षकार लगभग 60 वर्ष की अचानक तबीयत खराब होने पर जब उन्हें परिजनों द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार जैन कॉलोनी के ही हँसमुख युवा मनीष पालीवाल पिता जगतप्रसाद पालीवाल उम्र 35 वर्ष की देर रात तबीयत बिगड़ी जिस पर परिजनों ने मनीष को मनासा चिकित्सालय दिखाया। जहां स्वास्थ्य में सुधार हुआ परंतु आज सुबह उसकी तबियत वापस बिगड़ने लगी जिसके चलते उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था। जिंदगी की जंग लड़ते लड़ते हो मनीष ने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली। इसी दौरान आज सेंट्रल बैंक के समीप राजपूत समाज की लगभग 65 वर्षीय महिला का भी निधन हुआ। और गाँव के ही चिकित्सालय के समीप माली समाज की एक लगभग 46 वर्षीय अन्य महिला का भी निधन हो गया। इस महामारी ने कई परिवारों को सुना कर दिया। समस्त नागरिकों से नीमच हेडलाइंस की अपील कृपया घर पर रहे और सुरक्षा साधनों का उपयोग करें मास्क लगाकर ही रहे।

Related Post