Latest News

सोमवार को 4 स्थानों पर कोविड टीकाकरण हुआ

Neemuch headlines May 3, 2021, 6:25 pm Technology

नीमच।  कोविड टीकाकरण कार्य वेक्सीन की उपलब्धता अनुसार नीमच जिले के तीनों विकासखंड  नीमच,जावद, मनासा में जारी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया, कि  3 मई को 45 से अधिक आयु के नागरिको को प्रथम डोज और दूसरा डोज लगाने के लिए निरंतर टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार को महिला बस्ती गृह संजीवनी क्लिनिक बघाना नीमच, शासकीय कन्या शाला जनपद के सामने मनासा और शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बस स्टेंड के पास जावद में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए है। शनिवार एक मई को 358 लोगो को प्रथम डोज और 609 को दूसरा डोज वेक्सीन का लगाया गया। इस प्रकार 967 लोगो को एक दिन में टीका लगाया गया। बड़ी संख्या में नागरिक टीका लगवा रहे है, प्रथम डोज जिनको कोविशील्ड वेक्सीन लगी है, वे लोग 42 से 56 दिन के दौरान दूसरा डोज लगवाये। 

घर बैठे करा सकते है पंजीयन :–

कोविड वेक्सिनेशन के लिए पंजीयन हेतु घर बैठे अपने कंप्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल से ऑनलाइन पंजीयन कोविन पोर्टल पर किया जा सकता है। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, पेनकार्ड या अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना होगी। रजिस्टर्ड मोबाईल पर ओटीपी आएगा और पोर्टल पर आवश्यक जानकारी डालकर पंजीयन किया जा सकता है, ताकि सेंटर पर वेरिफायर को पंजीयन कक्ष में हितग्राही का सत्यापन करने और वेक्सिनेटर को टीकाकरण करने में अधिक समय नहीं लगे।

Related Post