Latest News

ग्राम पंचायत पड़दा में गंदगी का साम्राज्य जिम्मेदार नहीं दे रहे है ध्यान

शंकरलाल धनगर May 3, 2021, 6:10 pm Technology

मनासा! जहा सरकार कोरोना जैसी महामारी से निपटने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर मनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पड़दा मे जगह जगह गांव में गंदगी का साम्राज्य फेल रहा है। कीचड़ ओर गंदगी में मच्छर पनप रहे है। जिससे गांव में लोग बीमार हो रहे है। ग्राम पंचायत पड़दा के वार्ड क्रमांक एक, खंडेडी मोहल्ला की नालियों की सफाई नही होने से नालियों में गंदा पानी सड़ रहा हे। वहीं मच्छरो का प्रकोप बढ़ने से गांव में लोग बीमार हो रहे है। इसी मामले को नीमच हेडलाइंस ने प्रमुखता से उठाया था तब जनपद पंचायत मनासा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मोके पर गए और अवलोकन के पश्चात तुरंत साफ सफाई करवाकर सरपंच को भविष्य में लापरवाह ना रहने की हिदायत दी थी। अब ग्राम पंचायत के सचिव ओर सरपंच नाममात्र की ओपचारिकता निभा कर सफाई की ओर गंभीरता नही दिखा रहे है। वर्तमान में गांव में गन्दगी की समस्या याथावत बनी हई है ग्राम पंचायत इस और ध्यान नही दे रही। प्रशासन इस मामले में गंभीरता से कोई उचित कार्यवाही करे।

Related Post