Latest News

निजी अस्पतालो, सिटी स्कैन, एक्सरे, सोनोग्राफी ओर मेडिकल पर दवाइयों का निश्चित शुल्क हो तय

Neemuch headlines May 3, 2021, 2:32 pm Technology

खोर । युवक कांग्रेस कमेटी जावद विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 230 के उपाध्यक्ष और पत्रकार संजय कुमार पाण्डया, खोर ने आम जनता के हित मे आवाज उठाते हुए जिला कलेक्टर को सोश्यल मीडिया के माध्यम से दिनांक 30/04/2021 को जिला कलेक्टर के व्हाट्सएप कर खुला ज्ञापन लिखते हुए मांग रखी है कि कोरोना महामारी के इस द्वितीय चरण में जब से कोरोना संक्रमण तीव्रता से फैल रहा है, उक्त कोरोना महामारी के चलते नीमच जिले के निजी अस्पतालों और सीटी स्कैन, एक्सरे, सोनोग्राफी सेंटर और मेडिकल पर आम जनता को चिकित्सा से जुड़ी सुविधाओं का लाभ लेने से पहले सोचना पड़ रहा है, क्योंकि निजी अस्पतालों, सेंटर और मेडिकल पर किसीने अपनी परामर्श शुल्क दोगुना से भी अधिक कर दी हैं तो किसीने सीटी स्कैन एक्सरे और सोनोग्राफी की सामान्य शुल्क से भी ज्यादा शुल्क कोरोना महामारी के चलते लेने की आशंका निश्चित ही बढ़ गई है । मै ज्ञापन के माध्यम से विनम्र अपील करता हूं कि आम जनता को उक्त आर्थिक दबाव से बचाने के लिए तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त आदेश जारी करते हुए अधिक शुल्क वसूल ने वाले डॉक्टरों एवं सैंटरों ओर मेडिकल संचालकों पर कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि आम जनता को चिकित्सा से जुड़ी सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल सके और मांग कि है कि कार्यवाही हेतु नीमच जिले में एक अधिकारी और संपर्क हेतु एक स्थाई संपर्क नंबर भी जारी करने की कृपा करें ताकि नीमच जिले में किसी भी प्रकार की लूट करने वाले की शिकायत आम जनता आसानी से कर सके । ताकि कार्यवाही हो सके । वहीं संजय कुमार ने आम जनता से भी विनम्र अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी निजी अस्पताल, सेंटर मेडिकल पर चिकित्सा से जुड़ी सुविधा लेने जाए तो वहां उनसे दी गई सुविधा का बिल जरूर लेवे यदि कोई बिल देने से मना करें या अधिक शुल्क लेते हैं तो तुरंत सक्षम अधिकारी को अधिकृत नंबर पर संपर्क करें या कार्यवाही नहीं होने पर मुझे मेरे संपर्क नंबर 9399263971, 8989692523 दोनों ही नंबर पर व्हाट्सएप उपलब्ध है किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मुझे व्हाट्सएप कर संपर्क करें ताकि आपकी आवाज जिला प्रशासन तक पहुंचा सकूं । वही संजय कुमार ने जिला कलेक्टर महोदय को सोशल मीडिया पर खुला ज्ञापन लिखकर क्षेत्रीय सांसद, मंत्री और जिले के अन्य विधायक ओर आपदा प्रबंधन समिति से विषय को संज्ञान में लेने और आम जनता को इस कोरोना महामारी के चलते आर्थिक दबाव से बचाने की कोशिश करने कि अपील की है। संजय कुमार ने जिला कलेक्टर के बारे में बताया कि उक्त ज्ञापन के विषय में मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है, कि मेरे इस ज्ञापन को आप संज्ञान में लेकर तत्काल इस प्रकार की कार्रवाई आम जनता के हित में करने की कृपा करेंगे ।

Related Post