Latest News

LPG गैस सिलेंडर 1 मई से हुआ सस्ता, 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम 45.5 रुपये घटे

Neemuch headlines May 2, 2021, 10:26 am Technology

देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती कर दी है। गैस कंपनियों ने क​मर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 45.50 रुपए की कटौती कर दी है।

लेकिन घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। घरेलू गैस सिलिंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में घरेलू रसोई गैस 10 रुपये सस्ती हुई थी। इसके बाद दिल्ली में घरेलू गैस 809 रुपये में मिल रही है।

इस साल 115 रुपये बढ़ चुकी हैं कीमतें 2021 में घरेलू गैस की कीमत में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।

लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपए से 25 रुपए बढ़कर यह 719 रुपए का हो गया। उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की तेजी आई और यह 769 रुपए का हो गया। फिर 25 फरवरी को 25 रुपए के उछाल के साथ यह 794 रुपए का हो गया। 1 मार्च को इसकी कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई और यह 819 रुपए का हो गया। अप्रैल में कीमत में 10 रुपए की गिरावट आई और यह 809 रुपए का हुआ।

Related Post