कोरोना से बचाव के लिए सुझाए गए उपायों में काढ़ा पीने की भी सलाह दी जा रही है। काढ़ा बनाने में पूरी तरह नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है जो हर तरीके से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हैं और अगर आप सुबह की एक कप चाय को काढ़े से रिप्लेस कर देते हैं तो मौसम कोई भी हो आप हमेशा ही हेल्दी बने रहेंगे।
तुलसी का काढ़ा पीने के फायदे:-
तुलसी के काढ़ा के सेवन से बॉडी में मौजूद सारे टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल जाते हैं।
- तुलसी का काढ़ा इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करता है।
- कब्ज, गैस, एसिडिटी से जुड़ी समस्याएं भी रोजाना काढ़ा पीने से दूर रहती हैं।
- सर्दी, जुकाम, गले में खराश जैसी प्रॉब्लम्स में तो काढ़ा रामबाण है।
कौन सी तुलसी का बनाना चाहिए काढ़ा?
दो तरह की तुलसी होती हैं एक हरे रंग की जिसे रामा तुलसी कहते हैं और दूसरी थोड़ा काले रंग की जिसे श्यामा तुलसी कहते हैं। रामा तुलसी मसालेदार और कड़वी, गर्म, सौम्य, पाचन, पसीना और बच्चों की सर्दी-खांसी की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। जबकि श्यामा तुलसी मसालेदार और कड़वी, मुलायम, चिकनी, पचने में हल्की, शोषक और वात-पित्त में लाभदायक होती है।