Latest News

प्रशासन की लापरवाही फिर जिले पर पड़ेगी भारी, राजस्थानी ढाबे का संचालक कहीं सैकड़ों लोगों को ना बॉट दे कोरोना

Neemuch Headlines May 1, 2021, 8:51 pm Technology

नीमच। कोरोना महामारी की मार झेल रहे नीमच के लोग अभी भी डरे सहमे हुए हैं और वही जिला चिकित्सालय में मरीजों को ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरत की चीजें समय पर नहीं मिल पा रही है। यहाँ तक की मरीजो को बेड भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। कोरोना संक्रमण का दर्द वो परिवार समझ सकते है जो इस दर्द को या तो भुगत रहे है या भुगत चुके है। ऐसी विकट हालत में प्रशासन अभी भी संभलने को तैयार नहीं है। एक तरफ जिला कलेक्टर ने कोरना गाईड़ लाईन जारी करते हुए लोगों को एकजुट ना होने के निर्देश जारी किये हैं एवं जरूरी आवश्यक उपयोगी दुकानों को खोलने के लिए भी समय निर्धारित किया गया है। परंतु यह नियम कायदे कानून सिर्फ गरीब और छोटे तबके के लोगों को ही मानने है नीमच में राजस्थानी ढाबा संचालक कैलाश सोनी रात के 8:30 बजे बाद भी सो पचास लोगों की भीड़ को अपने ढाबे पर इकठ्ठा कर खाना खिला रहा है। कहीं ढाबा संचालक कैलाश सोनी की लापरवाही जिले पर भारी ना पड़ जाए और प्रतिदिन आ रहे कोरोना संक्रमितों में राजस्थानी ढाबे की वजह से आंकड़ा बढ़ ना जाये। जिला प्रशासन को राजस्थानी ढाबा संचालक कैलाश सोनी पर धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही कर ढाबे को सील करना चाहिए। ताकि अन्य ऐसे लापरवाह लोगो को भी सबक मिल सके।

Related Post