मंदसौर। थाना नारायणगढ पुलिस टीम के द्वारा कुख्यात तस्कर कमल राणा मुख्य साथी दशरथसिहं पिता बापूसिंह सौंधिया राजपूत समेत नीमच का हवाला कारोबारी दिनेश कुमार पिता शांतीलाल जैन आया पुलिस टीम की गिरफ्त में। कुख्यात तस्कर कमल राणा का दाहिना हाथ था दशरथसिहं पिता बापूसिंह सौंधिया राजपूत।
कार्य का विवरणः-
थाना नारायणगढ के अपराध क्र 360/2020 धारा 8/15,29,27 एनडीपीएस एक्ट मे आरोपी राजूराम पिता सवाईराम जाति सोऊ (विश्नोई) उम्र 23 साल निवासी रामड़ावास कला के कब्जे से दिनांक 18.12.2020 को 17.84 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त हुआ था, उक्त प्रकरण मे फरार कुख्यात तस्कर कमलसिंह राणा पिता डूंगरसिंह सौंधिया निवासी भम्बौरी थाना रठाजना जिला प्रतापगढ का दाहिना हाथ कहलाने वाला आरोपी दशरथसिहं पिता बापूसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 32 साल निवासी आम्बाकैरी थाना जीरन जिला नीमच को हर्कियाखाल फन्टे से गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई । आरोपी दशरथ सिंह ने पूछताछ मे बताया कि तस्कर कमल राणा डोडाचूरी की तस्करी मे हवाला कारोबारी दिनेश कुमार जैन उक्त डोडाचूरी तस्करी मे वित्त पोषण का कार्य करता है। आरोपी दशरथ सिंह कैरी की निशादेही से दिनांक 29.04.2021 को हवाला कारोबारी दिनेश कुमार पिता शांतीलाल जैन निवासी बंगला न. 25, जैन काँलोनी के पीछे नीमच को गिरफ्तार कर कमलराणा के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपीयांे से सघन पूछताछ कर तस्करी मे लिप्त अन्य आरोपीयो के संबंध मे खासी जानकारी हासिल हुई है तथा काफी मात्रा मे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य हासिल हुए है। जिससे कमल राणा गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश किया जा सकता है। आरोपियों से और सघन पूछताछ जारी है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम:-
1. दशरथसिहं पिता बापूसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 32साल निवासी आम्बाकैरी थाना जीरन जिला नीमच
2. दिनेश कुमार पिता शांतिलाल जैन उम्र 50साल निवासी बंगला न. 25 जैन काँलोनी के पीछे नीमच
पुलिस टीम:-
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी नारायणगढ अवनीश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम उनि दशरथ सिंह चैहान, सउनि अंतरसिंह जादौन, प्रआर विक्रांत जाधव, आर आशीष शुक्ला, लाखनसिंह, महिपालसिंह, उदलसिंह, कंवरलाल गुर्जर, पुष्पेन्द्रसिंह का विशेष योगदान रहा ।