जीरन। नगर की स्थिति काफी खराब होती जा रही है जीरन नगर में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां प्रतिदिन जनता ऑक्सीजन के लिए भयंकर परेशान हो रही है यहां करोड़ रुपए का हॉस्पिटल भवन तो बना हुआ है 1 मैन डॉक्टर के अलावा 20 जनों का स्टाफ है लेकिन डॉक्टर भी आखिर करे तो क्या करें डॉक्टर को संसाधन मिलेंगे तभी तो डॉक्टर इलाज करेंगे लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की तरफ से मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था इस महामारी में कुछ भी नहीं है बहुत दिन से आश्वासन मिल रहा है कि जीरन में ऑक्सीजन की व्यवस्था हो जाएगी आखिर कब होगी जीरन में ऑक्सीजन की व्यवस्था रोज मरीज ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं आखिर कब मिलेगी जीरन को ऑक्सीजन या चुनाव में जनता को आश्वासन मिलता है वैसा ही आश्वासन मिलेगा क्या अभी ऐसे वक्त में जनता को चुनाव में आश्वासन मिलते हैं उसकी आवश्यकता नहीं है तुरंत इलाज की आवश्यकता है 3 दिन पहले मेरे भी बात हुई थी कोरोना प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से तो उनके द्वारा भी आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन के अंदर जीरन में ऑक्सीजन 30 बेड की व्यवस्था कर दी जाएगी लेकिन 3 दिन गुजर जाने के बाद भी ऐसा लग रहा है जैसे चुनावी वादे की तरह आश्वासन मिला हो और जीरन की जनता ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रही है इस महामारी के वक्त जनप्रतिनिधि फोटो खिंचवाने के बजाए जनता के लिए इलाज के संसाधनों की व्यवस्था करें।