नीमच| नीमच जिले में कोरोना से स्वस्थ हो रहे लोगो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहे है।
गुरूवार को 120 व्यक्ति जिला कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू वार्ड, ओर कोवीड केयर सेंटर वातसल्य से ओर होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए है। गुरूवार को कारूलाल 19 वर्ष, प्रहलाद 40 वर्ष निवासी ग्वालटोली सहित कुल 120 लोग स्वस्थ हुए है। 28 अप्रेल की स्थिति में नीमच जिले में 946 एक्टिव कोरोना मरीज है, जो लगातार डीसीएचसी, होम आइसोलेशन से स्वस्थ हो रहे है| साथ ही जो व्यक्ति आइसोलेशन से सामान्य स्थिती में हे उन्हें चिकित्सकों के परामर्श पर घर पर आइसोलेट रहने के लिए डिस्चार्ज किया गया। सामान्य लक्षण होने ओर होम आइसोलेशन की व्यवस्था न होने पर नजदीकी कोविड केयर सेंटर मनासा, जावद में स्थापित सेंटर पर भर्ती किया जा रहा है| कोविड केयर सेंटर में भी लोगो को भर्ती किया जा रहा है।
कोविड अनुकूल व्यवाहर करें, घर पर रहे- कलेक्टर अग्रवाल :-
जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सभी आमजनो से अपील की हैकि इस समय कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घर से बाहर ना जाये, हम सब को मिलकर संक्रमण की चेन को तोडना है ।यह घरों में रहकर ही संभव है। मास्क पहने, दूरी बनाकर रहें, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो को प्रोटोकोल अनुसार दवाई, संतुलित भोजन, तरल पेय अदि लेते रहे ओर सकरात्मक रहे जिससे जल्दी कोविड से स्वस्थ हो सकते है| जांच करवाने के बाद स्वयं अपने घर में आइसोलेट रहे ओर पोजिटिव आते हे ओर लक्षण रहित हे तो मोबाइल मेडिकल यूनिट दवाई आदि घर पर ही उपलब्ध कराएगी| कोविड सम्बन्धी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते हे।