हनुमान जयंती, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, कैसे करें बजरंग बली को प्रसन्न

Neemuch headlines April 27, 2021, 8:21 am Technology

 हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. , मंगलवार को है. इस दिन थोड़े से प्रयासों से ही बजरंग बली को प्रसन्न किया जा सकता है.

शुभ मुहूर्त-

चैत्र पूर्णिमा - मंगलवार, अप्रैल 27, 2021 पूर्णिमा

तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 26, 2021 को 12:44 पी एम बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 27, 2021 को 09:01 ए एम बजे

इस दौरान हनुमान जी, भगवान राम की पूजा करनी चाहिए. इस दिन शनिदेव की पूजा भी की जाती है. सत्यनारायण की कथा सुनी जाती है.

कैसे करें हनुमान जी का पूजन:-

हनुमान जी को केसरी रंग भाता है. इसलिए उनकी पूजा में केसरी रंग का अधिक प्रयोग होगा.

साफ लाल कपड़ा बिछाएं. हनुमान जी के साथ श्री राम जी का चित्र रखें. हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला अर्प‍ित करें.

पहले भगवान राम का पूजन करें. उन्हें फूल, फल आदि अर्पित करें.

इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को फूल, मिठाई अर्पित करें.

हनुमान जी को खुश करने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें.

उन्हें चमेली का तेल अर्पित करें और जीवन से सभी कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें.

हनुमान जी की पूजा लाल सिंदूर से की जाए तो हर बिगड़ा काम बन जाता है.

कहा जाता है राम जी की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर चढ़ा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, जिसे चोला कहते है.

Related Post