Latest News

30 क्विंटल अवैध डोडाचुरा जब्त अफीम डोडाचुरा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को किया जप्त जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

नरेन्द गहलोत April 22, 2021, 7:23 pm Technology

प्रतापगंढ। सत्यवीरसिह आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, आईपीएस चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अजयसिंह शेखावत आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखुंट के निर्देशन में दिनांक 22.04.2021 को मन थानाधिकारी छबीलाल उनि थाना सुहागपुरा के नेतृत्व मे गठित टीम हैडकानि नरेन्द्रसिंह नरसिंह हैडकानि मनोहरसिंह हैडकानि, कानि केशुलाल, मय जीप सरकारी RJ 35 UA 1238 चालक कानि, अशोक कुमार 139 के द्वारा थाने के सामने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। दोराने नाकाबंदी प्रतापगढ़ की तरफ से एक ट्रक आरजे 19 जीडी 4071 आया और नाकाबंदी स्थल पर नही रोक बजारी फंटा की तरफ की तरफ ट्रक भगा कर ले आया जिसको बंजारी फंटा के पास पिछा कर रोका तो चालक पुलिस जाप्ते को देखकर घबरा गया व ट्रक चालक को ट्रक को भगाने के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जबाव नहीं देकर ट्रक में क्या भरा बाबत पुछा तो चिप्स के कटटे भरे होना बताया। ट्रक में कोई अवैध वस्तु भरे होने की पुर्ण संभावना होने मोके पर हाईवे पर वाहनों के आवागमन अधिक होने कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं होने से बजारी फटे पर ट्रक को साईड में खड़ा करवाया। ट्रक चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शैतान पिता सुरजाराम विश्नोई (बाबल) उम्र 25 साल पेशा चालक निवासी सरनाडा की ढाणी केकेलाओ थाना डांगियावास जिला जोधपुर ( राज) ट्रक को उपर लगे मटमेले रंग के तिरपाल हटवाकर चेक किया तो ट्रक के अन्दर प्लास्टीक के 150 कटटो मे अफीम का डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। उक्त डोडाचूरा ट्रक चालक शैतान द्वारा अपने कब्जे में रख परिवहन करने के अनुज्ञापत्र या वैध दस्तावेज बाबत पूछा तो नहीं होना बताया। उक्त डोडाचूरा का वजन किया गया तो कुल वजन 30 क्विंटल हुआ। अवैध (अफीम का डोडा चुरा व परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक को वजह सबूत जप्त किया गया। अभियुक्त शैतान का उक्त कृत्य धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध करना पाया जाने से गिरफतारी के कारणों से अवगत करा गिरफतार किया गया। जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चुरा कहां से लाया ओर कहां पर डिलेवर करने ले जा रहा था। इस संबंध में अभियुक्त से पुछताछ की रही जब्त शुदा अवैध डोडा चुरा खेप की किमत से उपर बताई जा रही है।वगैरा पर प्रकरण संख्या 56 / 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री राकेश कटारा उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना घण्टाली द्वारा किया जा रहा है।

गिरफतारी आरोपी:-

शैतान पिता सुरजाराम विश्नोई (बाबल) उम्र 25 साल पेशा चालक निवासी सरनाडा की ढाणी कैकेलाओ थाना डांगियावास जिला जोधपुर (राज)

गठित टीम:-

छबीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना

सुहागपुरा, नरेन्द्रसिंह हैड कानि, पुलिस थाना

सुहागपुरा, नरसिह हैडकानि, पुलिस थाना

सुहागपुरा, मनोहरसिंह हैडकानि, पुलिस थाना

सुहागपुरा, अशोक कुमार कानि, पुलिस थाना सुहागपुरा (डीएसटी)

विशेष भुमिका:-

केशुलाल कानि पुलिस थाना सुहागपुरा मनोहरलाल हैड. पुलिस थाना सुहागपुरा, चन्द्रपालसिह कानि न वृत्त कार्यालय पीपलखुट

Related Post