नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर द्वारा ओवरलोडिंग के विरुद्ध यात्री वाहनों की आकस्मिक जांच कार्रवाई की गई और ओवरलोडिंग पाए जाने पर 4 वाहनों विरुद्ध कार्रवाई कर 26000 रूपये की चालानी कार्रवाई करते हुए राशि वसूली गई। जिला परिवहन अधिकारी राठौर और उनकी टीम ने नीमच में यात्री वाहनों में सवारियों को मास्क का अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दी गई। उन्होंने वाहन चालकों और परिचालकों को निर्देशित किया कि बगैर मास्क के सवारियों को ना बिठाए और यदि किसी सवारी के पास मास्क उपलब्ध ना हो तो उन्हें बस में ही मास्क उपलब्ध कराएं।