. जीरन। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन मे जीरन थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के नेत्रत्व मे थाना जीरन की टीम ने करीब डेढ माह पुर्व ग्राम केरी मे बुजुर्ग महिला गंगाबाई पति स्व रामसिह सोन्धिया उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम केरी की हत्या का पर्दाफास करने मे सफलता हासिल की ।
दिनांक 05.04.2021 को सुचनाकर्ता भारतसिह पिता स्व. रामसिह सोन्धिया निवासी केरी द्वारा थाना जीरन पर अपनी माँ गंगाबाई के करीब एक माह से लापता होने की सुचना देने पर गुम इंसान दर्ज किया गया है । पुलिस द्वारा लापता गंगाबाई की तलाश मे ग्राम केरी उसके निवास पर लगे तांले को तोङकर चेक किया गया तो गंगाबाई का शव अत्धिक सङी हुई अवस्था मे बरामद हुआ । गंगाबाई के दोनो पैर के पंजे कटे हुए थे । जांच मे यह भी ज्ञात हुआ कि गंगाबाई चांदी के वजनदार कङे पहनती थी । जो मोकाए वारदात पर नही मिले । पुलिस की प्रथम दृष्टिया जांच मे मामला हत्या सहित लुट का पाया जाने से धारा 302, 397, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना अत्यधिक गम्भीर होने से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी जीरन राजेश सिंह चौहान के नेत्रत्व मे टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश मामले की विवेचना हेतु दिये। पुलिस द्वारा सुचना तंत्र को सक्रिय कर घटना के सभी पहलुओ पर गम्भीरता पुर्वक अनुसंधान करते हुए घटना मे संदिग्ध मृतिका के नाती उमरावसिंह उर्फ राहुल पिता मनोहरंसह जाति-सोंधिया राज. उम्र-22 साल निवासी-दोरवाडा थाना-नारायणगढ जिला-मंदसौर हाल मुकाम-मण्डपिया रेल्वे स्टेशन जिला-भीलवाडा राज.को हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया की प्रेम विवाह के लिये उसे पैसो की आवश्यकता थी। जिस कारण उसके द्वारा अपने नानी की हत्या की योजना बनाई व योजनाबद्ध तरीके से करीब डेढ माह पुर्व अपनी नानी के घर पहुचा तथा रात मे खाना खाने के बाद पत्थर तथा मोगरी से सिर पर वार कर हत्या कर दी मृतिका के पैरो को हसिये से काटकर कङे निकाल लिये तथा घटना के पश्चात घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया। चांदी के कङो का वजन लगभग 800 ग्राम कीमत 50 हजार रुपये मुल्य के थे । पुलिस द्वारा आरोपी राहुल उर्फ उमरावसिह सोन्धिया को मण्डपिया जिला भीलवाङा राज. से गिरफ्तार कर हत्या मे उपयोग किये गये हथियार जप्त किये गये। प्रकरण मे आरोपी से चांदी के कङे बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य समस्त पहलुओ पर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश सिह चौहान थाना प्रभारी थाना जीरन, सउनि जे एच मंसुरी, सउनि विरेन्द्र सिह, प्रआर. प्रदीप शर्मा , प्रआर. प्रकाश सिनम, प्रआर. लीना राव,आर. श्रीपालसिह,आर. अमानत अली, आर विवेक का सराहनीय योगदान रहा।