नीमच। केंट थाने की टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए लगभग 3 वर्ष से फ़रार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना नीमचकेंट के अपराध कमांक 388/14 व प्रकरण क्रमांक 2232/14 धारा 294,323,506 भादवि व अपराध क्रमांक 57/15 , प्रकरण क्रमांक 141/15 धारा 379 भादवि में फरार आरोपी रामुनाथ उर्फ रामलाल पिता लालुनाथ जाति कालबेलिया उम्र 31 साल निवासी नई आबादी चीताखेडा थाना जीरन जिला नीमच को आज मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि उक्त वारंटी प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच पर घुम रहा है । मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने से तत्काल थाना प्रभारी द्वारा टीम गठीत कर बस स्टेण्ड रवाना किया जो उक्त व्यकित को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की । उक्त वारंटी की काफी दिनों से तलाश थी जो दो भिन्न भिन्न प्रकरणों में वांछित वांरटी था जिस पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 2000 रूपये का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना नीमचकेंट निरीक्षक अजय सारवान व उनकी टीम सउनि एमएल मकवाना, सउनि श्यामलाल नागलोथ व आरक्षक मोनवीरसिंह व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।