Latest News

रतनगढ़ पुलिस ने 90 किलो डोडाचूरा सहित 3 तस्करो को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines April 10, 2021, 10:33 pm Technology

रतनगढ़। रतनगढ़ थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत व उनकी टीम ने मुखबिर की सुचना पर आज लोडिग टेम्पों वाहन क्रमांक RJ 06 GB 0866 में बाडी में नीचे स्क्रीम ( गुप्त स्थान ) बनाकर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 90 किलोग्राम डोडाचूरा मय वाहन के जप्त कर 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 10.04.2021 को उप निरीक्षक ओकारलाल बारिया चौकी प्रभारी डीकेन को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि सरवानिया , मोरवन तरफ से एक लोडिग टेम्पों आरजे 06 जीबी 0866 को कैलाश पिता झुन्डाजी भील निवासी खडावदा थाना कुकडेश्वर का चला रहा है , उसके बगल वाली सीट पर विक्रम पिता सुरेश भील निवासी विश्निया पिपलिया थाना नीमच सीटी का तथा कन्डक्ट्रर वाली सीट पर राहुल पिता गोपाल भील निवासी मोल्याखेडी थाना मल्हारगढ का बैठा है , टेम्पों वाहन में बाड़ी में नीचे स्क्रीम ( गुप्त स्थान ) बनाकर उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर डीकेन - रतनगढ होकर जोगणिया माताजी राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाले है । सूचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच - सिंगोली रोड कन्जार्डा तिराहा पर आरोपी कैलाश पिता झुन्डाजी जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम खडावदा पुलिस थाना कुकडेश्वर जिला नीमच ( म.प्र . ) . विक्रम पिता सुरेश जाति भील उम्र 18 साल निवासी ग्राम विश्निया पिपलिया थाना नीमच सिटी जिला नीमच ( म.प्र . ) , राहुल पिता गौपाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोल्याखेडी पुलिस थाना मल्हारगढः जिला मन्दसौर ( म.प्र . ) के कब्जे वाले लोडिग टेम्पों वाहन क्रमांक आरजे 06 जीबी 0866 में बाडी में नीचे स्क्रीम ( गुप्त स्थान ) बनाकर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 90 किलोग्राम डोडाचूरा मय वाहन के जप्त किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है । मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जाकर विवेचना जारी है ।

Related Post