Latest News

जिले में तस्करों के हौसले हुए बुलंद खाकी पर हमला कर फरार हुआ छायन तस्कर अनिल।

Neemuch Headlines April 10, 2021, 9:06 pm Technology

जीरन। जिले में आए दिन तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वह जीरन थाना क्षेत्र के चिताखेड़ा के इलाके में कुछ खाकी के नुमाइंदों की मिलीभगत से पूरे जिले में विभाग पर दाग लग रहे हैं उसी कड़ी में आज जीरन पुलिस द्वारा नीमच सिटी थाना क्षेत्र के गांव छायन में फरार एनडीपीएस के आरोपी के घर दबिश दी वह उसे गिरफ्तार भी कर लिया था पर तस्करों के हौसले इतने बुलंद होने से उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया वह आरक्षकों को चोट पहुंचाई कर तस्कर को छुड़ा लिया आरक्षक रामप्रसाद उर्फ राम पाटीदार के सिर में आई गंभीर चोट। प्राप्त जानकारी के अनुसार ndps के आरोपी को छायन गांव में पकड़ने तस्कर अनिल को पकड़ने गई पुलिस पर ही आरोपी और उसकी मां ने जानलेवा हमला कर दिया है। इस घटना में दो आरक्षक घायल हुए है। जिसमें एक के सिर पर गंभीर चोट आई है। नीमच सिटी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छायन निवासी तस्कर अनिल पिता झालमसिंह राजपूत एनडीपीएस के प्रकरण प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा है। जिसके खिलाफ जीरन थाने में एनडीपीएस की धारा 8/15 और 29 के तहत प्रकरण भी दर्ज है। मामले को लेकर जीरन थाना पुलिस को तस्कर अनिल के ग्राम छायन में होने की सूचना मिली। जिस पर जीरन थाने में पदस्थ और हर्कियाखाला चौकी प्रभारी एएसआई विरेन्द्रसिंह बिसेन के नेतृत्व में दो टीमों ने ग्राम छायन स्थित आरोपी तस्कर के खेत पर दबिश दी। इस दौरान वहां मौजूद तस्कर अनिल और उसकी मां रामूबाई पति झालमसिंह राजपूत ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में जीरन थाने में पदस्थ आरक्षक रामप्रसाद उर्फ राम पाटीदार और विवेक धनगर घायल हुए है, घायलों में आरक्षक राम पाटीदार के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस पर हमला करने के बाद तस्कर अनिल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद फरियादी आरक्षक रामप्रसाद उर्फ राम पाटीदार की शिकायत पर नीमच सिटी थाने में आरोपी तस्कर अनिल और उसकी मां रामूबाई के खिलाफ धारा 353, 332, 336, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। नीमच सिटी पुलिस ने सौंपी थी जीरन पुलिस को डायरी पूर्व में आरोपी तस्कर अनिल के खिलाफ एनडीपीएस के दो मामलों में प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसकी डायरी नीमच सिटी थाना पुलिस ने जीरन थाना पुलिस को सौंपी थी। इसी मामले में जीरन पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ग्राम छायन में दबिश दी, लेकिन वहां भी आरोपी पुलिस पर हमला कर मौके से फरार हो गया।

Related Post