नीमच। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एस एल शाक्य ने बताया कि शनिवार को नीमच में लॉक डाउन का उल्लंघन करने और बगैर मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर तीन लोगों के खिलाफ खुली जेल की कार्रवाई की गई है एसडीएम एसएल शाक्य ने बताया कि शनिवार को कमल पिता राम प्रसाद नायक निवासी बरखेड़ा, दिलीप पिता गंगाराम नायक निवासी भोलिया वास एवम रवि पिता नारायण नायक निवासी दारू खेड़ा को लॉक डाउन का उल्लंघन करने तथा बगैर मास्क लगाए शहर में घूमते पाए जाने पर उक्त तीनों को पुलिस द्वारा दो दो घंटे खुली जेल पीली कोठी नीमच सिटी भेजा गया है एसडीएम शाक्य ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों और बगैर किसी काम के शहर में घूमने वालों और बिना मास्क लगाएं घूमने वालों के विरुद्ध खुली जेल की कार्रवाई का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। एसडीएम एस एल शाक्य ने सभी लोगों से मास्क लगाने का आग्रह किया है।