Latest News

नीमच केंट पुलिस ने सेंट्रो कार से 72 किलो डोडाचूरा सहित राजस्थान के 2 तस्करो को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines April 9, 2021, 7:25 pm Technology

नीमच। केंट थाना प्रभारी अजय सारवान के निर्देशन में आज दिनांक 09.04.2021 को थाना नीमच केन्ट के सउनि कैलाश सोलकी द्वारा जावद फंटे पर वाहन चेकिंग के दौरान मंदसौर तरफ से एक सफेद रंग की सेन्ट्रो कार जिस पर RJ 09 CB 4407 की नम्बर प्लेट लगी थी का चालक तेज गति से चलाकर लाया और जावद फंटे पर पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपना वाहन टर्न कर वापस जिधर से आ रहा था जाने लगा जिसको नाकाबंदी मे लगे बल के द्वारा बमुश्किल रोककर वाहन चालाक का नाम पता पुछते उसने अपना नाम नानालाल पिता लालुराम धाकड उम्र 30 साल नि. ग्राम नन्दवई थाना पारसोली जिला चित्तोड (राज.) का होना बताया तथा उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बालकृष्ण पिता नन्दलाल बैरागी उम्र 30 साल नि. ग्राम नन्दवई थाना पारसोली जिला चित्तोड (राज.) का होना बताया जिनसे पुलिस की नाकाबंदी को देखकर अपना वााहन टर्न कर भागने जाने के सम्बन्ध मे पुछताछ करने कोई संतोषप्रद जवाब नही देने पर आशंका होने पर दोनो संदेहीयो के उक्त वाहन की तलाशी एनडीपीएस एक्ट के नियमो का पालन करते हुए लेने वाहन मे 04 कट्टो मे 72 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा होना पाया गया। प्रकरण में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्व थाना नीमचकेंट पर अपराध धारा- 8/15, एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों से अवैध डोडाचुरा के स्त्रौत के संबंध में पुछताछ जारी है।

Related Post