फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने कार का पीछा कर पकड़ा डोडाचूरा दो आरोपी भी गिरफ्तार

नरेंद्र गहलोत April 9, 2021, 10:29 am Technology

पिपलियामंडी। पुलिस ने कार सवार का फिल्मी स्टाइल में पीछा कर डोडाचूरा बरामद किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नही की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह पौने छह बजे करीब नारायणगढ़ की ओर से आ रही एक सफेद कार का नारायणगढ़ थाने की डाॅयल 100 में सवार पुलिस तेजगति से पीछा करते हुए निकली। कार कनघट्टी मार्ग की ओर निकली, जिसके पीछे का पहिया पंक्चर हो गया था। पीछा करते हुए पुलिस ने कार को गांव खोखरा से पहले ही रोक लिया व कार सवार को पकड़ लिया। पुलिस चालक को पकड़कर ले गई। बताया गया कार में एक और व्यक्ति भी था, जो भाग गया था, जिसे भी पुलिस ने बाद में पकड़ लिया। वहीं कार में रखा डोडाचूरा भी जब्ती में लिया। बताया गया नारायणगढ़ पुलिस कार सवार को नारायणगढ़ की ओर से पीछा करते हुए आ रही थी। कार चालक भी फिल्मी स्टाइल में तेजगति से भाग रहा था। करीब 12 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस कार चालक को पकड़ पाई।

Related Post