Latest News

अशासकिय शिक्षण संघ ने बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र के प्रवेश पर रोक की मांग की, संकुल प्रभारी को ज्ञापन देकर रखी ये बात।

प्रदीप जैन April 9, 2021, 10:19 am Technology

 सिंगोली। सिंगोली तहसील मुख्यालय पर गुरूवार को अशासकिय शिक्षण संघ ने तहसील अध्यक्ष मुरलीधर पालीवाल के नेतृत्व में बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं अंक सूची के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर संकुल प्रभारी राजेन्द्र जोशी को ज्ञापन दिया। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए संगठन के तहसील सचिव विशाल जैन ने बताया कि संकुल केन्द्र के अंतर्गत आने वाले कुछ विधालयो मे गत वर्ष कुछ छात्र छात्राओं को बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं अंक सूची के प्रवेश दिया गया है। जो शिक्षा संहिता की धारा 54 (2) का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसा करने से जिस विधालय से छात्र या छात्रा निकले उनको बकाया शुल्क के रूप में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पिछले विधालय का शुल्क नही देकर नये विधालय मे प्रवेश ले रहे हैं। जो शिक्षा संहिता का उल्लंघन है। ऐसी दशा में उन विधालय जिनसे बच्चे निकले हैं उनको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अतः संकुल प्रभारी इस विषय पर गंभीरता से विचार कर बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं अंक सूची के प्रवेश पर रोक लगाने की व्यवस्था करे। इसी मांग को लेकर आज संकुल प्रभारी महोदय को ज्ञापन दिया गया । आज के इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मुरलीधर पालीवाल सचिव विशाल जैन निरन्जन गिर रजनाति प्रकाश जोशी रामलाल धाकड़ अरविंद विश्नोई निर्मल मेहता अकरम मंसुरी राजकुमार गौड़ उपस्थित थे।

Related Post