Latest News

कैच द रेन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बावड़ा में शपथ दिलाई गयी

मंगल गोस्वामी April 9, 2021, 10:18 am Technology

मनासा। कैच द रेन अभियान के अन्तर्गत आज गुरुवार ग्राम पंचायत बावडा मे ग्राम प्रधान, सचिव, सह सचिव, सहायक यंत्री , उपयंत्री की उपस्थिति मे ग्रामीणों ने राष्ट्रीय जल मिशन के तहत पानी बचाने की शपथ दिलाई गई , साथ ही कैच द रेन वर्ष 2021- 2022 रुफ वाटर हार्वेस्टिंग का भुमि पुजन ग्रामवासी व प्रधान विष्णुप्रसाद पाटीदार द्वारा किया गया, अभियान के अंतर्गत पंचायत भवन के छत का पानी पाईप के द्वारा जमीन के अन्दर गड्ढा खोद कर उतारा जाऐगा जिस से भूजल में वृद्धि होगी , कार्य की स्वीकृती पंचायत को तत्काल उपलब्ध कराई गई व कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए इस योजना के अंतर्गत जल संवर्धन के सभी प्रकार के कार्य आगामी तीन माह में किया जाना हे जिसकी कार्य योजना भी पंचायत को उपलब्ध कराई गई हे ,वही उपस्थित ग्रामीणो को पानी बचाने को लेकर सहायक यंत्री के.सी. यादव व उपयंत्री मौसम मेरावंडिया ने ग्रामीण जनो को पानी के महत्व के साथ ही निजी मकानों का पानी जमीन के अन्दर उतारने हेतु समजाईस दी गई , वही ओमप्रकाश पाटीदार, शमरथ पाटीदार, मांगीलाल बैस,रामप्रताप पाटीदार, बसंति लाल कछावा, किशन कछावा आदि ग्रामीणों वासी उपस्थित रहें।

Related Post