अप्रैल में इस तारीख से शुरू होंगी शादियां, जानिये शुभ मुहूर्त और दिनांक

Neemuch Headlines April 8, 2021, 8:31 am Technology

साल 2021 में दनवरी के बाद से शादियों के कोई मुहूर्त नहीं थे. 19 जनवरी को गुरु और शुक्र अस्त हो गए थे. अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में 18 अप्रैल को शुक्र फिर से उदय होंगे. जिसके बाद 22 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे।

आपको बता दें कि शुक्र के बाद गुरु भी 19 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक के लिए अस्त हो गया था. अब गुरु का भी 18 अप्रैल को ही उदय होगा. बता दें कि गुरु और शुक्र के अस्त होने के बाद शादियों की शहनाई नहीं बजती है. ऐसे में अब जब यह फिर से उदय हो रहे हैं तो अप्रैल के तीसरे हफ्ते से शादी की शहनाई बजने लगेगी.

22 अप्रैल से शादियां शुरू होंगी और 15 जुलाई तक चलेंगी. 15 जुलाई के बाद भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे और भी देवउठनी एकादशी के बाद से शादियों फिर से शुरू हो जाएंगी. 22 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच में शादियों के कुल 37 मुहूर्त रहेंगे। आइए जानते हैं

अप्रैल से दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त:-

अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30

मई- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30

जून- 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24

जुलाई- 1, 2, 7, 13, 15

नवंबर- 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30

दिसंबर- 1, 2, 6, 7, 11, 13

Related Post