पीपलोन की आशा विजय, लक्ष्मी और पूजा गोस्वामी ने 250 से अधिक लोगो को टीका लगवाने के लिए किया प्रेरित
नीमच। जिले में ग्रामस्तर पर स्वास्थ्य विभाग में शासन की योजनाओं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी, टीकाकरण आदि कार्य के लिए आशा, आशा सहयोगी एक अहम कड़ी है। नीमच विकासखंड के ग्राम पीपलोन में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र की आशा सहयोगी रेखा व्यास ने बताया, कि ग्राम पीपलोन में एक अप्रैल 2021 से 45 से अधिक के आयु के लोगो को आशा विजय, लक्ष्मी और पूजा गोस्वामी ने एक अप्रेल और 3 अप्रैल 2021 को कुल 250 लोगो को केन्द्र पर आकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
पास के ग्राम धनेरिया, कि आशा रेखा बोराना और राजपुरिया कि आशा ललिता शर्मा ने भी पीपलोन केन्द्र पर 100 से अधिक लोगो को टीके लगवाए। केवल दो दिनों में 360 लोगो ने कोविड की वेक्सीन लगवाई। इसी तरह इन्दिरा नगर की 46 वर्षीय भारती जैन व बगीचा नं. 10 के 51 वर्षीय बलवंत कुमार ने शहरी पीएचसी नीमच सिटी केन्द्र पर कोविड का टीका लगवाया। ग्राम महुपुरा मोलकी के 64 वर्षीय देवीलाल धाकड ने प्रा.स्वा.केन्द्र झांतला, टीकाकरण केंद्र पर कोविड का टीका लगवाया है।