नीमच। जिले में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण एक अप्रैल 2021 से शुरू हुआ है। जिसमे लगातार कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर आमजन को कोविड वेक्सीन दी जा रही है। नीमच जिले के 5 अप्रेल 2021 को आयोजित कोविड टीकाकरण सत्रों पर एक हजार 54 लोगो को प्रथम डोज और 415 लोगो को दूसरा डोज लगाया गया। इस प्रकार सोमवार को कुल 1459 लोगो ने कोविड की वेक्सीन लगवाई है ।
सीएमएचओ डॉ मालवीय ने बताया,कि कोविड से बचाव के मात्र दो ही उपाय है,पहला तो कोविड वेक्सीन का टीका लगवाना और दूसरा कोविड अनुकूल व्यवाहर करना जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन और हाथो को धोना या सेनीटाईज करना। शासन द्वारा निर्धारित आयु के व्यक्ति 45 से अधिक उम्र के आमजन अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अवश्य टीका लगवाए। कोविशिल्ड वेक्सीन का पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज 6 से 8 सप्ताह के बीच में लगाया जायेगा और कोवेक्सिन का पहला डोज के बाद दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगवाना है। वेक्सीन लगने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार करना होगा। डॉ मालवीय ने सभी से अपील की है,कि 45 से अधिक आयु के नागरिक अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर टीका जरुर लगवाये।