Latest News

मनासा पुलिस ने 37 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहीत राजस्थान के 2 तस्करो को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines March 30, 2021, 8:59 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश व एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी एवं उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया। थाना मनासा पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि. रमेश मोरी ने मुखबिर सूचना पर हासपुर फंटा हनुमान मंदीर के सामने आमरोड पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपी बुधाराम पिता बगदुराम जाति जांगु विश्नोई उम्र 38 साल नि. इंन्दर नगर ढाणी फतेहनगर थाना लोहावट जिला जोधपुर राजस्थान व भजनलाल पिता मोहनराम सीयाग विश्नोई उम्र 18 साल नि0 ग्राम चटटाल नगर दयाकोर थाना लोहावट जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे वाली मारूती सुजुकी सीयाज कार MH 01 CV 6916 से दो कपडे के बोरो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 37 किलो 200 ग्राम डोडाचुरा किमती 125000 रुपये का जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया उक्त डोडाचुरा के संबंध में गिरफ्तार आरोपीयो से पुछताछ जारी है।

इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी एवं उनकी टीम कार्यवाहक सउनि. रमेश मोरी, प्रआर. राजकुमार, आर. जितेन्द्र जाटव, आर. देवेन्द्र सिंह, आर. विजय गुनेरा आर 24 तेजसिंह, आर. अनिल धाकड, आर. श्यामसिंह, आर. नकुलराव व सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post