नीमच। रविवार को सरवानिया महाराज पुलिस ने ग्राम गोरवन में बस स्टैंड पीछे खेत में जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार। एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन सुन्दर सिंह कनेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन, रविन्द्र बोयट एसडीओपी जावद, विजयसिंह सिसौदिया थाना प्रभारी जावद के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज साउ०नि० रामपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में जिले में जुआ व सट्टा खेलने वालो के विरूद्ध लगाम लगाने के लिए मुखबिर द्वारा प्राप्त सुचना की तस्दीक एंव कार्यवाही मे ग्राम मोरवन में बस स्टेण्ड के पीछे खेत में जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को पकडा जिसमें वकिल पिता बिहारी बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी मोरवन. श्यामलाल पिता जयसिंह गौड उम्र 45 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा, सव्वालाल पिता रामाजी बजारा उन्न 60 वर्ष निवासी समेल बंजारा, भंवरलाल पिता जयसिंह गौड़ उम्र 41 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा, दुर्गालाल पिता मागीलाल बंजारा उम्र 45 साल निवासी लक्ष्मीपुरा, राजु पिता गौदा जी कछावा उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मीपुरा, विजयसिंह पिता कृष्णा बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी गोठडा, कैलाश पिता मांगु बंजारा उम्र 28 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा, धारासिंह पिता गंगाराम बजारा उम्र 28 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा, कालु पिता गोवर्धन कछावा उम्र 30 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 5100 रुपये नगद व 52 ताश की पत्ते जप्त किये। व अन्य एक ओर प्रकरण में दो आरोपी बसंत पिता दीनानाथ प्रजापत उम्र 48 साल निवासी मोरवन व अजित पित्ता अमन जैन उम्र 47 साल निवासी मोरवन को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1910 रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते जप्त किये। चौकी वापसी पर उपरोक्त दोनो प्रकरणो में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रामपालसिंह रात, सउनि लक्ष्मणसिंह, प्रआर शंभुसिंह चौहान, प्रआर दयाल हाडा, आरक्षक पंकज, आरक्षक सावन, आरक्षक लोकमाल, आर गजेन्द्र, आरक्षक ईश्वर, सैनिक अजयराजसिंह, हरिवल्लभ, गोविंदसिंह, हेमेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा की महत्वपुर्ण भुमिका रही।