Latest News

साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है, इस दिन रहेगी वैशाख पूर्णिमा

Neemuch Headlines March 24, 2021, 8:44 am Technology

चंद्र ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में विशेष खगोलिय घटना माना गया है. चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. इस वर्ष साल का पहला चंद्र ग्रहण कब और किस राशि में लग रहा है, आइए जानते हैं।

चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगने जा रहा है. साल का प्रथम ग्रहण चंद्र ग्रहण के रूप में लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्रमा जब पीड़ित हो जाते हैं तो अपना शुभ देने में असर्मथ हो जाते हैं। इस दिन वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा. नक्षत्र की बात करें तो इस दिन अनुराधा नक्षत्र पड़ रहा है. साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में पड़ रहा है. इसलिए वृश्चिक राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

वृष राशि में बन रही है चार ग्रहों की युति:-

चंद्र ग्रहण के दौरान वृषभ राशि में चार ग्रह मौजूद रहेंगे. इस दिन वृष राशि में बुध, सूर्य, शुक्र और राहु ग्रह मौजूद रहेंगे. मिथुन राशि मंगल ग्रह, वृश्चिक राशि में केतु और चंद्रमा, मकर राशि में शनिदेव और कुंभ राशि में देव गुरू बृहस्पति विराजमान रहेंगे.

वृश्चिक राशि में केतु और चंद्रमा रहेंगे साथ:-

ग्रहण के दौरान चंद्रमा केतु से पीड़ित हो जाएंगे. राहु का भी प्रभाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चंद्रमा और केतु की युति बनती है तो शुभ फल प्राप्त नहीं होते हैं. इसलिए इस दौरान भगवान गणेश और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इस दिन दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर चंद्र ग्रहण आरंभ होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा।

Related Post