Latest News

नीमच सिटी पुलिस ने 4 क्विंटल अवेध डोडाचूरा स्कार्पियों सहित 2 आरोपियों को मय पिस्टल किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines March 20, 2021, 3:14 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस द्वारा भाटखेडा नीमच रोड, मारूति शोरूम नीमच के पास से एक सफेद स्कार्पियो नंबर GJ 15 CD 3532 में भरा कुल 04 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, मय एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा राउण्ड के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

नीमच सिटी पुलिस द्वारा दिनांक 20.03.2021 को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए भाटखेडा नीमच रोड, मारूति शोरूम नीमच के पास से एक सफेद स्कार्पियो नंबर जीजे 15 सीडी 3532 में भरा कुल 04 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, मय एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा राउण्ड मय उक्त वाहन के कुल किमती लगभग 16 लाख 10 हजार रूपयें के आरोपी प्रेमकुमार पिता चुन्नाराम जाट, उम्र 23 साल, निवासी ग्राम कुडला, थाना बाडमेर सदर, राजस्थान और उंकारलाल पिता किशनलाल मीणा, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम डुंगला, थाना डुंगला, चित्तोडगढ, राजस्थान के कब्जे से जप्त किया गया है। उक्त आरोपिगणो का साथी आरोपी नरेश पिता रावताराम जाट, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम कुण्डला, बाडमेर, राजस्थान मौके से भाग गया। उक्त आरोपिगणो के विरूद्ध थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान उक्त आरोपिगणो से बारीकी से पुछताछ कर जप्त डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमचसिटी एवं थाना नीमच सिटी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Post