नीमच। रामपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दिनांक 17.03.2021 की रात्री मे प्रधान आरक्षक मनोज सिंह चौहान को विश्वसनिय मुखबिर ने सूचना दिया कि नरवर कीर निवासी आकंली जिसने सफेद चेक्स की शर्ट तथा काले रंग की ट्राउजर पेंट पहने है अपने स्टीमर मे ढाबला तरफ से तीन सफेद बोरो में अवैध अग्रेजी शराब की पेटिया लेकर स्वंय स्टीमर चलाकर लोटवास घाट पर किसी को देने आ रहा है अगर तुरंत पहुँचा जाये तो अवैध शराब व स्टीमर के साथ पकडा जा सकता है उक्त सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान लोटवास स्टीमर घाट पहुँचे जहा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति स्टीमर को चलाकर ढाबला (गरोठ) तरफ से लाते दिखा स्टीमर घाट पर लगने के पश्चात हमराह फोर्स व पंचान के समक्ष स्टीमर चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम 01.नरवर पिता मन्नालाल कीर उम्र 30 साल निवासी आकंली थाना गरोठ जिला मंदसौर 02. लक्ष्मण पिता मन्नालाल कीर उम्र 35 साल निवासी सदर का रहने वाला बताया स्टीमर मे रखे तीन सफेद रंग के बोरो मे क्या है पूछते स्वतः ही प्रत्येक सफेद कट्टे में चार चार पेटी अंग्रेजी शराब कुल 12 पेटी शराब होना बताया होना बताने पर नरवर कीर व लक्ष्मण कीर से शराब रखने व परिहन करने का लायसेसं बाबत् पुछते कोई लायसेसं शराब को कब्जे में रखने तथा परिवहन करने के संबंध में अपने पास नही होना बताया बाद कट्टो को खोलकर देखते प्रत्येक कट्टे में पुश्टे की चार चार पेटी अंग्रेजी शराब के 12 कार्टुन रखे मिले कार्टुनो को बारी बारी से खोलकर देखते 08 कार्टुन में रायल क्लासिक विस्की प्रत्येक कार्टुन में 48 क्वाटर होकर कुल 384 क्वार्टर होना पाया, ब्लैक जैगुवार xxx रम की 02 पैटी मै अंग्रेजी शराब प्रत्येक पैटी मे 48 क्वार्टर होकर कुल 96 क्वाटर होना पाया, काउंटी क्लब डिलक्स विस्की की 01 पैटी जिसमे 48 क्वाटर अंग्रेजी शराब के है, आर.एम.एल रम की 01 पैटी जिसमे 48 अंग्रजी शराब के क्वार्टर है कुल 12 शराब पैटियो में 576 क्वार्टर है प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एम.एल शराब (कुल 103.680 बल्क लीटर) कीमती 45000 रूपये व एक 01 सवारी स्टीमर किंमती 01 लाख 50 हजार रूपये कुल 01 लाख 95 हजार का माल मश्रुका बरामद कर जप्त किया जाकर थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 63/21 धारा 34 (2) आबकारी अधिनिमय का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मनोज सिंह चौहान, आर. अनिल भगौरा , आर. सुरेन्द्र सिंह आर. दीपक परमार की सराहनीय भूमिका रही ।